Ford Figo पेट्रोल ऑटोमेटिक अगले महीने होगी लॉन्च

Ford Figo

फोर्ड फिगो (Ford Figo) को आने वाले दिनों में 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले 1.2 लीटर इंजन के साथ लॉन्च किया जाना है

फोर्ड इंडिया (Ford India) जल्द ही भारत में अपनी हैचबैक फोर्ड फिगो (Ford Figo) का एक नया ऑटोमेटिक एडिशन लॉन्च करेगी और अगस्त के अंत तक यह भारतीय शोरूम की शोभा बढ़ा सकती है। कार में उसी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) में देखा गया है, जो कि 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर यूनिट होगा।

आपको बताते चलें कि फोर्ड फिगो में बीएस6 नॉर्म्स वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 96 पीएस की पावर और 119 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीज़ल इंजन 100 पीएस और 215 एनएम का  टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी द्वारा किए गए इंजन अपग्रेड के कारण कार का माइलेज कम हुआ है। पेट्रोल वर्जन का माइलेज 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर से घटकर 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का माइलेज 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर से घटकर 24.4 किलोमीटर प्रति लीटर हो गया है।

Ford Figo-3

रिपोर्ट के मुताबिक फिगो में जिस नए पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट को जोड़ेगी, वह 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल यूनिट होगा। इसी 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल इकोस्पोर्ट में भी किया गया है। फोर्ड फिगो को पैडलेस्टिफ्टर्स भी मिल सकते हैं। फोर्ड फिगो के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 8 लाख रूपए से लेकर 8.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है।

हैचबैक में कोई अन्य बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है। फिगो 7.0 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 15 इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, फोर्डपास कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप जैसे फीचर्स से लैस है। सेफ्टी फीचर्स में Figo में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर इत्यादि मिलते हैं। Ford Figo-2

बता दें कि फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट को मार्च 2019 में लॉन्च किया गया था और इसमें कई अपग्रेड जोड़े गए थे। ग्राहकों के लिए फिगो का पेट्रोल वर्जन एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम ब्लू चार वेरिएंट में उपलब्ध है और इनकी कीमत 5.39 लाख रुपए से 6.95 लाख रुपए के बीच है।

दूसरी ओर बीएस6 डीजल वर्जन फिगो को ट्रेंड, टाइटेनियम, टाइटेनियम ब्लू में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 6.86 लाख रुपए से शुरू होकर 7.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। भारत में फोर्ड फिगो का मुकाबला मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift), हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) और टाटा टिआगो (Tata Tiago) जैसी कारों से है।