
फोर्ड नई फिगो को साल 2021 के अंत में ला सकती है और इसमें कई बदलाव किये जाने की उम्मीद है, जिसमें नया इंजन भी शामिल होगा
अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड (Ford) और घरेलू निर्माता महिन्द्रा (Mahindra) ने पिछले साल भारत में अपने जोइंट वेंचर की घोषणा की थी, जिसके तहत दोनों कंपनियां साथ मिलकर न केवल नई कारों का उत्पादन करेंगी, बल्कि एक दूसरे की शक्तियों का इस्तेमाल करके हुए अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी। इस वेंचर के तहत फोर्ड फिगो (Ford Figo) को महिंद्रा का एक नया इंजन मिल सकता है।
जानकारी के मुताबिक यह इंजन कंपनी का एक पेट्रोल इंजन होगा और महिंद्रा इस इंजन को ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेश कर चुकी है। यह महिंद्रा का नया एमस्टालिन पेट्रोल इंजन है जो कि डायरेक्ट इंजेक्शन व टर्बोचार्जिंग मॉडल है। इस तरह फिगो को 1.2 लीटर एमस्टालिन पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 96 बीएचपी का पॉवर और 119 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
बता दें कि यह इंजन महिन्द्रा की एक्सयूवी300 स्पोर्ट के साथ भी पेश किया जा सकता है, जबकि भविष्य में महिंद्रा थार के साथ भी पेश किए जाने की खबर है। दरअसल इस साझेदारी के तहत कंपनियां अपनी लागत को बचाना चाहती हैं और महिंद्रा बी कई नई मॉडलों पर काम कर रही है, वहीं फोर्ड भी कई नए मॉडल लाने वाली है।
बताया जा रहा है कि फोर्ड नई फिगो को साल 2021 के अंत में ला सकती है, और इसमें कई बदलाव किये जाने हैं जिनमें नए इंजन भी शामिल होगा। वर्तमान में फोर्ड फिगो को पावर देने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं।
फोर्ड फिगो के फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग दूर लॉक, इलेक्ट्रिक बूट रिलीज, फ्रंट व रियर बंपर्स, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, की-लेस एंट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर्स में फोर्ड फिगो (Ford Figo) हैचबैक को 6 एयरबैग्स (डुअल फ्रंट, साइड व कर्टन), ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटोमेटिक डे/नाईट आईआरवीएम, हिल स्टार्ट असिस्ट आदि दिए गए हैं। भारत में फोर्ड फिगो का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) और फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) जैसी कारों से है।