भारत में फोर्ड फिगो ऑटोमैटिक हुई लॉन्च, कीमत 7.75 लाख रूपए से शुरू

ford-figo-automatic-2.jpg

फोर्ड फिगो ऑटोमैटिक को मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 96 एचपी की पावर और 119 एनएम का टॉर्क विकसित करता है

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने भारत में अपनी प्रमुख हैचबैक फिगो के ऑटोमेटिक ट्रिम को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत टाइटेनियम वेरिएंट के लिए 7.75 लाख रूपए और टाइटेनियम प्लस वेरिएंट के लिए 8.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है। निश्चित तौर पर इसके साथ फिगो रेंज का विस्तार हुआ है और अब यह अपनी प्रमुख प्रतिद्वंदी मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के ऑटोमेटिक वेरिएंट के समकक्ष हो गई है।

बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं, जो चुनिंदा वेरिएंट पर 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाते हैं, जबकि फोर्ड फिगो के नए ऑटोमेटिक वेरिएंट को टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।

कंपनी ने फिगो के के मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टार्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को जोड़ा है, जो कि 96 एचपी की पावर और 119 न्यूटन मीटर के टार्क को विकसित करने में सक्षम है। इसके पहले इस कार को 1.5-लीटर पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ पेश किया जाता था, लेकिन कंपनी ने देश में बीएस6 मानकों के लागू होने के साथ ही इसे बंद कर दिया था।

ford figo automatic-3

फोर्ड फिगो को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी और ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, फोर्ड पास, स्पोर्ट मोड जैसे कई मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं।

भारत में कंपनी फिगो के अलावा एस्पायर और फ्रीस्टाइल की भी पेशकश करती है, जो कि एक ही पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाते हैं, लेकिन फिलहाल अभी ऐसी कोई खबर नहीं है कि इन दोनों कारों के साथ भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश की जाएगी। वर्तमान में कंपनी फिगो को एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम ब्लू के साथ चार वेरिएंट में बेचती है, जिसकी कीमत 5.82 लाख रुपए से 8.37 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

ford figo automatic-4इसके अलावा फोर्ड भारतीय बाजार के लिए अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को भी विकसित कर रही है और हाल ही इस आगामी कार के टेस्टिंग प्रोपोटाइप को एक नए कलर के साथ देखा गया है। कंपनी फेसलिफ्ट इकोस्पोर्ट को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है।