Ford Endeavour Sport Edition का आधिकारिक टीजर जारी, जल्द होगी लॉन्च

Ford Endeavour Sport edition

फोर्ड ने अब आधिकारिक रूप से एंडेवर स्पोर्ट मॉडल का टीजर जारी किया है, जो जल्द लॉन्च होगी और Toyota Fortuner TRD के मुकाबले होगी

फोर्ड इंडिया (Ford India) ने अब भारत में आगामी फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट (Ford Endeavour Sport) एडिशन के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी ने इस कार की अधारकारिक लॉन्च की घोषणा एक टीज़र के माध्यम से किया है और एक तस्वीर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी की है।

टीज़र में एंडेवर की झलक दिखाई गई है, जो बताती है कि यह स्पोर्ट एडिशन है। हालांकि अभी कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस टीज़र के आने से पता चलता है कि इसकी आधिकारिक लॉन्च आसपास है। आपको बता दें कि फोर्ड एंडेवर एवरेस्ट एडिशन के नाम से पहले ही विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्पोर्ट मॉडल को बेचती है। हालांकि, भारत में, यह 2020 फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट एडिशन के रूप में आएगा, जो कि पिछले महीने भारत में लॉन्च हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी (Toyota Fortuner TRD) के मुकाबले होगी।

स्पोर्ट एडिशन में हनीमेश-पैटर्न फ्रंट ग्रिल, बम्पर और रियरव्यू मिरर हाउसिंग में कुछ मैट ब्लैक एलिमेंट्स शामिल हो सकते हैं। एसयूवी के ब्लैक कलर अलॉय व्हील के साथ आने की उम्मीद है। यह व्हील ऑस्ट्रेलियाई एवरेस्ट मॉडल पर देखा जा सकता है। यह मॉडल, एसयूवी के प्रति उत्साही लोगों के बीच पहले से ही एक लोकप्रिय विकल्प है और इस ‘स्पोर्ट’ वेरिएंट के आने से यह अधिक आकर्षक विकल्प बन जाएगा।

Ford Endeavour Sport-9

इसी तरह एसयूवी के इंटीरियर में भी बदलाव होने की बहुत कम संभावनाएं हैं, लेकिन इसे डॉर्क थीम दिया जा सकता है। यह थीम पहले से ही इंटरनेशनल मॉडल में उपलब्ध है, जो डैशबोर्ड पर एक कॉन्ट्रास्टिंग पैनल के साथ-साथ कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री भी दिखाता है।

हालांकि अंतर्राष्ट्रीय मॉडल में उपलब्ध ड्राइवर असिस्ट सिस्टम, लेन-असिस्ट, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन जैसी अन्य सुविधाएँ भी मिलती हैं, जो भारतीय एडिशन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी, लेकिन यह तो तय है कि स्पोर्ट एडिशन में ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक ग्रिल, ब्लैक बंपर और संभवतः डार्क इंटीरियर होगा।

फोर्ड इस एसयूवी के मैकेनिकल डिपार्मेंट में कोई बदलाव नहीं करेगी। यह एसयूवी 2.0-लीटर EcoBlue टर्बो-डीजल इंजन के साथ आएगी, जो 168 bhp की पावर और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह यूनिट 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।