Ford Endeavour के फीचर्स में हुई कटौती – जानें डिटेल्स

Ford Endeavour Sport 1

फोर्ड एंडेवर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी में से एक है और वर्तमान में इसकी कीमत 29.99 लाख से लेकर 35.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है

फोर्ड इंडिया (Ford India) ने एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए अपनी प्रीमियम एसयूवी फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) से कुछ सुविधाओं को हटा दिया है। एंडेवर एसयूवी से एक्टिव नॉइज, स्कफ प्लेट, 2 स्पीकर और रियर सीट हीटर को हटा दिया गया है। इसके अलावा सक्रिय नॉइज़ फीचर को पूरी लाइन-अप से हटा दिया गया है।

टाइटेनियम 4X2 वेरिएंट में सामने की तरफ स्टील Scuff प्लेट्स, साथ ही 2 स्पीकर भी हटा दिए गए है। इस स्पेशल एडिशन में 10 की बजाय 8 स्पीकर होंगे जो अब तक उक्त ट्रिम के साथ पेश किए गए हैं। इसके अलावा, टाइटेनियम+ और स्पोर्ट वेरिएंट को अब ऑक्स हीटर के साथ पेश नहीं किया जाएगा, जो कि मूल रूप से रियर सीट पर रहने वालों के लिए हीटर है।

कार के 4X2 वेरिएंट के अलॉय व्हील डिजाइन को अलॉय के सिंगल-टोन वर्जन में बदल दिया गया है जो कि प्री-फेसलिफ्टेड एंडेवर के साथ पेश किया गया था। हालाँकि कार के साथ Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच SYNC 3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, FordPass कनेक्टेड कार टेक, सेमी-ऑटोनोमस पैरेलल असिस्ट, पावर-फोल्डिंग थर्ड-रो सीट्स, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फ़ीचर जारी रहेंगे।

Ford-Endeavour-Features

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसे सात एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल लॉन्च असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, रोलओवर स्टेबिलिटी और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स के साथ ऑटो हेडलैंप, रियर-व्यू कैमरा मिलता है।

एंडेवर के साथ पेश किया जाने वाला 2.0-लीटर चार सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन जारी रहेगा, जो कि 170 पीएस की पावर और 420 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन को 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है। एंडेवर शुरुआती कीमत 29.99 लाख रुपये है, जो कि टॉप-एंड ट्रिम के लिए 35.10 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Ford Endeavour2

फोर्ड एंडेवर भारत में फोर्ड के पोर्टफोलियो की सबसे प्रीमियम मास-मार्केट ऑफर है, जबकि भारत में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster), महिंद्रा अल्टुरस जी4 (Mahindra Alturas G4) के साथ-साथ भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन टिगुआन आलस्पेस (Volkswagen Tiguan AllSpace) जैसी कारों से हैं।