BS6 Ford Endeavour की कीमतों में पहली बार हुई वृद्धि

Ford Endeavour1

इस साल की शुरुआत में फोर्ड एंडेवर के बीएस6 वर्जन को लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरूआती कीमत 29.55 लाख थी

फोर्ड इंडिया साल की शुरुआत में बीएस6 उत्सर्जन मानकों वाले फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस एसयूवी की कीमतों में पहली बार वृद्धि की है, जिसकी वजह से इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये ज्यादा महंगी हो गई है। फरवरी में फोर्ड एंडेवर बीएस6 को 29.55 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब शुरूआती कीमत 29.99 लाख रुपए हो गई है।

फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) की परिचयात्मक कीमत 31 अप्रैल तक के लिए थी। लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस को देखते हुए कंपनी ने एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी का फैसला 31 जुलाई तक के लिए टाल दिया था। इस तरह फोर्ड एंडेवर की कीमतें अब जाकर 44,000 रुपये से लेकर 1.20 लाख तक बढ़ गई हैं।

एसयूवी के बेस टाइटेनियम 4×2 मॉडल की कीमत 44,000 रूपए से बढकर 29.99 लाख रूपए हो गई है और टाइटेनियम प्लस 4×2 ट्रिम की कीमत 32.75 लाख रूपए है। जबकि रेंज टॉपिंग टाइटेनियम प्लस 4×4 की कीमत 34.45 लाख रूपए हो गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से है।

Ford Endeavour2

नई एंडेवर को बीएस6 अपग्रेड के साथ नई एलईडी हेडलाइट्स भी दी गई हैं और इसमें FordPass कनेक्ट-कार टेक्नोलॉजी है। यह एसयूवी तीन वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस वक्त देश में फोर्ड के 192 शहरों में 420 टचपॉइंट (226 सेवा केंद्र और 194 शोरूम) हैं और कंपनी अपने नए डायल-ए-फोर्ड हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी ग्राहकों को सर्विस दे रही है।

पावर देने के लिए नई Ford Endeavour में 2.0-लीटर इकोब्लू टर्बो-डीजल इंजन मिला है। यह इंजन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक ट्विन-टर्बो यूनिट के रूप में उपलब्ध है और भारत में सिंगल-टर्बो अवतार में पेश किया गया है। यह यूनिट 170hp की पावर और 420Nm का टार्क जेनरेट करता है और 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। खरीदारों के पास 4×4 वर्जन का विकल्प भी उपलब्ध है।

Ford Endeavour3

बीएस6 मानको के कारण फोर्ड ने पुराने 2.2-लीटर और 3.2-लीटर डीजल मोटर्स को बंद कर दिया है। नए इंजन को लेकर कंपनी का दावा है कि बीएस6 मॉडल BS4 मॉडल की तुलना में ज्यादा माइलेज देता है। कंपनी के अनुसार 4X2 वर्जन में 13.90 किलोमीटर प्रति लीटर और 4X4 वर्जन में 12.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है।

भारत की सड़कों पर इस एसयूवी का मुकाबला प्रमुख रूप से टोयोटा फॉर्च्यनर (Toyota Fortuner), महिन्द्रा अल्टूरस जी4 (Mahindra Alturas G4) और इसुजु एमयू-एक्स (Isuzu MU-X) के साथ है। आने वाले दिनों में भारत में इस सेगमेंट में एमजी ग्लॉस्टर का भी आगमन होगा, जो कि 5 मीटर से ज्यादा की लंबाई के साथ अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी पेशकश होगी। फिलहाल इस सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर का दबदबा रहा है, लेकिन फोर्ड एंडेवर भी खुद की जगह बनाने में कामयाब रही है।