जून 2021 की बिक्री में फोर्ड एंडेवर ने टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर को पछाड़ा

Ford Endeavour Sport 1

जून 2021 में फोर्ड एंडेवर 892 यूनिट के साथ प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में  सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही

अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड के भारतीय पोर्टफोलियो में फोर्ड एंडेवर इकलौती प्रीमियम एसयूवी है और इसका सीधा मुकाबला टोयोटा की फॉर्च्यूनर से है। जून 2021 की बिक्री में एंडेवर इस बार बाजी मारने में कामयाब रही है। फोर्ड ने जून 2020 में इस एसयूवी की 892 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 366 यूनिट थी। इस तरह एंडेवर ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 143 फीसदी की वृद्धि देखी है।

प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा की फॉर्च्यूनर भी एक बड़ा नाम है और कंपनी ने इस साल की शुरूआत में इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को एक नए टॉप ट्रिम लिजेंडर के साथ लॉन्च किया है। जून 2021 में फॉर्च्य़ूनर की 549 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 713 यूनिट थी। इस तरह इस एसयूवी की बिक्री में सालाना आधार पर 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

एमजी मोटर्स ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में देश में अपना तीसरा प्रोडक्ट एमजी ग्लॉस्टर को लॉन्च किया था, जो कि अपने सेगमेंट की एक लोकप्रिय एसयूवी बनकर उभरी है। एमजी ने जून 2021 में इस एसयूवी की 306 यूनिट बेची है। चूंकि जून 2020 में यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसके पिछले साल के बिक्री के आंकड़े उपलब्ध नहीं है।

फुल-साइज एसयूवी जून 2021 जून 2020
1. फोर्ड एंडेवर (143.7%) 892 366
2. टोयोटा फॉर्च्यूनर (-23%) 549 713
3. एमजी ग्लॉस्टर 306
4. हुंडई टक्सन (183%) 85 30
5. महिंद्रा अल्टूरस  G4 16

fortuner vs gloster vs endeavourवहीं हुंडई ने टक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल देश में लॉन्च किया था। हालांकि इस कार को इतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई है, जितना मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में वेन्यू को मिली है। हालांकि जून 2021 में टक्सन की बिक्री काफी संतोषजनक रही है। जून 2021 में टक्सन की 85 यूनिट की बिक्री हुई है।

इसके मुकाबले पिछले साल की इसी अवधि में टक्सन की 30 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 183 फीसदी की वृद्धि हुई है। हुंडई ने हाल ही में देश में क्रेटा पर आधारित अपनी तीन पंक्ति वाली नई एसयूवी अलकॉजार को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 16,30 लाख रूपए से शुरू है, जो कि टॉप वेरिएंट में 20.14 लाखे रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है।Mahindra-Alturas-G4-wallpaperवहीं सबसे आखिरी पायदान पर महिंद्रा अल्टूरस G4 रही, महिंद्रा ने जून 2021 में अल्टूरस की 16 यूनिट की बिक्री की है। हालांकि पिछले साल की इस अवधि में यानि जून 2020 में अल्टूरस की एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई थी। महिंद्रा आने वालें पांच सालों में भारत में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है, जिसके तहत आने वाले महीनों में भारत में सबसे पहले महिंद्रा एक्सयूवी700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो की नई जेनरेशन को लॉन्च किया जाएगा।