फरवरी 2021 की बिक्री में Ford Endeavour ने MG Gloster को पछाड़ा

Ford Endeavour Sport 1

फरवरी 2021 में फोर्ड एंडेवर की बिक्री एमजी ग्लॉस्टर से बेहतर रही और  फरवरी 2020 में बेची गई 555 यूनिट के मुकाबले 801 यूनिट की बिक्री हुई

प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) की प्रमुख एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का दबदबा फरवरी 2021 के महीने में भी जारी रहा और कंपनी ने फरवरी में इस एसयूवी की कुल मिलाकर 2,553 यूनिट की शानदार बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल इसी अवधि (2020) में 1,510 यूनिट थी। इस तरह इस तरह इस एसयूवी की बिक्री में सालाना आधार पर 36 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।

फॉर्च्यूनर की बिक्री से स्पष्ट है कि कंपनी को इसके फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करने का फायदा मिला है, जबकि रेंज-टॉपिंग लिजेंडर वैरिएंट ने फॉर्च्यूनर की दावेदारी को और भी मजबूत करने का कार्य किया है। साल की शुरूआत में ही टोयोटा ने फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट और इसके स्पोर्टी वेरिएंट लिजेंडर को लॉन्च किया था।

प्रीमियम एसयूवी की बिक्री में दूसरा स्थान फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) को मिला, जो कि एमजी मोटर इंडिया की एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर को पीछे करने में कामयाब रही। फरवरी 2021 में इस अमेरिकी एसयूवी की 801 यूनिट की बिक्री की हुई थी, जो कि 2020 में इसी महीने के दौरान 555 यूनिट थी। इस तरह फोर्ड की इस एसयूवी की बिक्री में सालाना आधार पर 44.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Model (YoY) Feb 2021 Sales Feb 2020 Sales
Toyota Fortuner (35.9%) 2,053 1,510
Ford Endeavour (44.3%) 801 555
MG Gloster 463

इसी तरह फरवरी 2021 में एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) की बिक्री की बात की जाए तो इस कैलेंडर वर्ष के दूसरे महीने में इस एसयूवी की 463 यूनिट की बिक्री हुई है। बता दें कि एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने फरवरी 2021 में 4,329 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि भारत में कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। कंपनी भारत में मुख्य रूप से हेक्टर (MG Hector), जेडएस ईवी MG (ZS EV) और ग्लॉस्टर (MG Gloster) की बिक्री करती है।

ग्लॉस्टर की कीमत इस वक्त 29.97 लाख रूपए से लेकर 35.59 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच में है और इसे दो इंजन विकल्पों के साथ सुपर, स्मार्ट, शार्प और सैवी के साथ चार ट्रिम्स में बेचा जाता है। कार का 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल सुपर और स्मार्ट ट्रिम्स में 163 हॉर्सपावर और 375 एनएम की पावर जेनरेट करता है, जबकि शॉर्प और सेवी ट्रिम में इसी इंजन का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड एडिशन लगभग 218 हॉर्सपावर और 480 एनएम का उत्पादन करता है।

दूसरी ओर एंडेवर की कीमत 30 लाख रूपए से लेकर 35.46 लाख (एक्स-शोरूम) तक है और इसे टाइटेनियम, टाइटेनियम प्लस और स्पोर्ट के साथ तीन ट्रिम में बेचा जाता है। कार को पावर देने के लिए 2.0-लीटर चार-सिलेंडर ईकोब्लू डीजल इंजन मिला है, जो कि 168 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।