भारत में Ford Endeavour Sport हुई लॉन्च, कीमत 35.10 लाख रूपए

Ford Endeavour Sport 1

फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट को डार्क एक्सटर्नल थीम के साथ विजुअल अपग्रेड मिले हैं और इसे 2.0-लीटर वाला डीजल इंजन मिला है

फोर्ड इंडिया (Ford India) ने भारत में फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट (Ford Endeavour Sport) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 35.10 लाख रूपए तय की गई है। भारत में एंडेवर हमेशा टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) के मुकाबले रही है और हाल ही में टोयोटा ने इस एसयूवी के टीआरडी एडिशन को लॉन्च किया है। इसलिए फोर्ड ने भी फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए यह नया स्पोर्ट एडिशन लेकर आया है।

यह एसयूवी आज लॉन्च के साथ ही खरीरदारो के लिए उपलब्ध हो गई है। फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट को रेग्यूलर मॉडल से अलग करने के लिए एक्सटेरियर में कई बदलाव किए गए हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह एक डार्क थीम के साथ है और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाली एवरेस्ट स्पोर्ट एडिशन के साथ इसकी कई समानताएं है।

एसयूवी के एक्सटेरियर में हनीमेश की फ्रंट ग्रिल पर क्रोम स्लैट्स के साथ एक ब्लैक ट्रीटमेंट प्राप्त हुआ है, जबकि फ्रंट पर ब्लैक इन्हेंसमेंट देखे जा सकते हैं। इसके अलावा अलॉय व्हील्स, विंग मिरर कैप्स, फेंडर बैजिंग और रूफ रेल्स भी पूरी तरह से ब्लैक शेड में हैं। एंडेवर पहले से ही शानदार लुक वाली एसयूवी रही है और स्पोर्ट एडिशन केवल इसकी अपील को और बढ़ाता है।

Ford Endeavour Sport 2

स्पोर्ट एडिशन टॉप-एंड टाइटेनियम+ ट्रिम पर बेस्ड है। हालांकि यह लिमिटेड एडिशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटीरियर अपडेट के साथ नहीं आता है और इसे रेग्यूलर मॉडल पर मिलने वाला एक ही अपहोल्डस्ट्री और केबिन थीम से लैस है।  कार खरीददारों के लिए फुल लोडेड AWD ट्रिम और एबसोल्यूट ब्लैक, डिफ्यूजर सिल्वर, और डायमंड व्हाइट कलर में उपलब्ध है।

पावरट्रेन के लिए 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 168 बीएचपी की अधिकतम पावर और 420 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है और यह 4-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में भी उपलब्ध होगी। फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट एडिशन में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट के अन्य इक्वीपमेंट लिस्ट में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, 8-वे एडजस्टेबल पावर फ्रंट सीट, रोलओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हैंड्सफ्री टेलगेट ओपेनिंग, टैरेन मैनेजमेंट सिस्टम, पैनारेमिक सनरूफ, ड्यूल ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर और TPMS आदि शामिल हैं। सेफ्टी में इसे ड्राइबर Knee एयरबैग के साथ 7 एयरबैग मिले हैं।

स्पोर्ट एडिशन में फ्लेक्सिबल बैठने और कार्गो की व्यवस्था है और तीसरी-पंक्ति को फोल्ड करके 2,010 लीटर तक के कार्गो की जगह बनाई जा सकती है। खरीददार को कंपनी स्टैंडर्ड के तौर पर 3-वर्ष या 100,000 KM फैक्ट्री वारंटी और अनलिमिटेड रखरखाव लागत 73 पैसे प्रति किलोमीटर के रूप में दे रही है।