जून 2021 में फोर्ड एंडेवर की बिक्री में हुई 143 फीसदी की वृद्धि

Ford Endeavour Sport 1

जून 2021 में फोर्ड ने एंडेवर की 892 यूनिट की बिक्री की है, जो की  पिछले साल के 366 यूनिट के मुकाबले 143 फीसदी की वृद्धि है

फोर्ड ने जून 2021 में भारत में कुल मिलाकर 4,936 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि यानि जून 2020 में 2,639 यूनिट थी। इसी तरह फोर्ड ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 87 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर भी 544 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि मई 2021 में यह आंकड़ा केवल 766 यूनिट का था।

वहीं बात फोर्ड एंडेवर की करें तो इस प्रीमियम एसय़ूवी ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 143 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की है। फोर्ड ने जून 2021 में एंडेवर की 892 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 366 यूनिट थी। वहीं मई 2021 में इसकी 263 यूनिट कि बिक्री हुई थी। इस तरह सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 239 फीसदी कि वृद्धि हुई है।

इसके मुकाबले जून 2021 में फॉर्च्य़ूनर की 549 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 713 यूनिट थी। इस तरह इस एसयूवी की बिक्री में सालाना आधार पर 23 फीसदी की गिरावट देखी गई है। एंडेवर के अन्य प्रमुख प्रतिद्वंदी में ग्लॉस्टर, अल्टूरस और हुंडई टक्सन भी शामिल हैं। एमजी मोटर्स ने जून 2021 में ग्लॉस्टर की 306 यूनिट की बिक्री की है, जबकि हुंडई ने टक्सन की 85 यूनिट की बिक्री की है। वहीं महिंद्रा अल्टूरस जी4 की जून 2021 में केवल 16 यूनिट की बिक्री हुई है। इस तरह एंडेवर अपने सेगमेंट में बिक्री के मामले सबसे ऊपर रही।

वहीं जून 2021 में इकोस्पोर्ट कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही और इसकी 3,511 यूनिट बेचीं गई, जो कि पिछले साल के 1,212 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 190 फीसदी की वृद्धि है। मई में इकोस्पोर्ट की 503 यूनिट बेचीं गई थी, जो कि मासिक आधार पर 598 फीसदी की भारी वृद्धि है।इसी तरह कंपनी ने फ्रीस्टाइल की 413 यूनिट और एस्पायर की 120 यूनिट की बिक्री की है। हालांकि फिगो की एक भी यूनिट नहीं बिकी है।

बता दें कि कार निर्माता फोर्ड के भारतीय पोर्टफोलियो में 7-सीटर फोर्ड एंडेवर इकलौती प्रीमियम एसयूवी है और भारत में इसकी कीमत 33.80 लाख रुपए से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 36.25 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है। देश में इस कार को पहले टाइटेनियम 4×2, टाइटेनियम+ 4×2 और टाइटेनियम+ 4×4 और स्पोर्ट 4×4 के साथ चार वेरिएंट में बेचा जाता था, लेकिन कंपनी ने हाल ही में टाइटेनियम 4×2 को बंद किया है। इस तरह खरीददारों के लिए यह केवल 3 ट्रिम उपलब्ध है।एंडेवर में 2.0 लीटर ईकोब्लू डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 170 पीएस की पावर और 420 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। फीचर्स के रूप में इसे एंड्रॉएड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरेमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाईपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फोर्ड पास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आदि मिलते हैं।