दीवाली से पहले Ford EcoSport कॉम्पैक्ट SUV की कीमतों में वृद्धि

ford ecosport

फोर्ड इकोस्पोर्ट भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और यह साल 2012 से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है

दीवाली का त्यौहार नजदीक है, लेकिन उसके फोर्ड इंडिया (Ford India) अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) की कीमतों में वृद्धि कर दी है। कंपनी ने कार के सभी वेरिएंट के कीमतों में वृद्धि की है, जो कि 1,500 रुपये है। इस तरह इकोस्पोर्ट की शोरूम कीमतें अब 8.19 लाख रुपये से लेकर टॉप एंड वेरिएंट पर 11.73 लाख रुपये तक जाती है।

आपको बता दें कि फोर्ड ने EcoSport की कीमतों में जुलाई महीने में बढ़ाया था, जो कि 13,500 रुपये तक थी। भारत में खरीददारों के लिए Ford EcoSport छह कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें Ambiente, Trend, Titanium से लेकर Thunder Titanium+, और S शामिल हैं। कंपनी ने ईकोस्पोर्ट के Thunder ट्रिम के स्पेशल वेरिएंट को भी पिछले साल लॉन्च किया था।

भारतीय बाजार में इकोस्पोर्ट पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर यूनिट और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर मोटर शामिल है। कार का 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट 120 bhp की अधिकतम पावर और 149 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसी तरह 1.5-लीटर डीजल यूनिट 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 215 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किए गए हैं, जबकि पेट्रोल वर्जन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रॉर्क कनवर्टर यूनिट भी मिलता है।

बता दें कि कुछ समय पहले फोर्ड (Ford) और महिंद्रा (Mahindra) ने भारत में अपनी साझेदारी की घोषणा की है, जिसमें महिन्द्रा की साझेदारी 51 प्रतिशत है। दोनों ब्रांड संयुक्त रूप से भारतीय बाजार के लिए नई कारों और प्रोडक्ट को विकसित करेंगे। एक नई रिपोर्ट बताती है कि इन नई कारों को प्रतिष्ठित Pininfarina द्वारा डिजाइन किया जाएगा।

इस साझेदारी के तहत विकसित हो रही फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) की नई जेनरेशन को BX744 कोडनाम किया गया है। इसके 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद थी लेकिन अभी कोई खबर नहीं आई है। इसके अलावा फोर्ड जल्द ही महिंद्रा के 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ इकोस्पोर्ट को लॉन्च करेगी जो 130 पीएस और 230 एनएम की अधिकतम पावर उत्पन्न करता है।