Ford EcoSport एक्टिव की डीटेल लीक, क्या भारत में होगी लॉन्च?

Ford EcoSport Active

फोर्ड इकोस्पोर्ट एक्टिव एक्सटेरियर एड-ऑन के साथ रेग्यूलर मॉडल का रफ एडिशन है, जो कि संभवत: 1.0-लीटर इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा

फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) अंतरराष्ट्रीय बाजारों में साल 2012 से ही बिक्री पर है और यह कंपनी के मुख्य रूप से उभरते बाजारों में सेल्स वॉल्यूम के लिए जिम्मेदार है। पिछले कुछ सालों में केवल मामूली अपडेट के बावजूद भी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री भारत में कंपनी के लिए सबसे ज्यादा रही है। दूसरी ओर लैटिन अमेरिका में EcoSport हमेशा नए वेरिएंट या स्पेशल एडिशन के साथ सुर्खियों में रहा है।

यह कोई रहस्य नहीं है कि फोर्ड नए सेगमेंट की खोज में निवेश कर रहा है और भविष्य के लिए कई कारों पर कार्य कर रही है। कंपनी इकोस्पोर्ट की बिक्री को और बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है और इसके तहत इस एसयूवी के एक नए एडिशन को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसकी डिटेल लीक हो गई है।

डिटेल के मुताबिक फोर्ड मोटर्स आगामी 6 नवम्बर को फोर्ड इकोस्पोर्ट एक्टिव (Ford EcoSport Active) को यूरोपिय बाजारों में लॉन्च करने जा रही है। इस मॉडल को रेग्यूलर मॉडल से अलग करने के लिए कई एक्सटेरियर अपग्रेड मिले हैं। कार में फ्रंट में स्किड प्लेट्स आगे को देखा जा सकता है, जबकि रियर बम्पर को ज्यादा आक्रामक रुख देने के लिए अपडेट किया गया है।

Ford EcoSport Active

फोर्ड ने निचले हिस्से पर ब्लैक कलर की प्लास्टिक क्लैडिंग दी है और यह व्हील मेहराब के साथ है। कार के अन्य हाइलाइट्स में टिंटेड रियर विंडो और नए डिज़ाइन किए गए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील शामिल हैं, जबकि इंटीरियर में Ford EcoSport Active में अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट सेटबैक में एक्टिव ब्रैंडिंग आदि है।

इसके अलावा इंटीरियर में Apple CarPlay के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है, जबकि सेफ्टी फीचर्स में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, रेन सेंसिंग वाइपर और सुरक्षा सुविधाए मिली है।

Ford EcoSport Active

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोर्ड इकोस्पोर्ट एक्टिव को केवल 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। यह केवल फ्रंट व्हील को पावर भेजता है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी इस स्पेशल एडिशन को भारत में फेस्टिव सीजन में लॉन्च करती है या नहीं?