Ford EcoSport को मिलेगा Mahindra का 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

Ford Ecosport

फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) को अगले साल तक कथित तौर पर महिंद्रा (Mahindra) का 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन नई महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) में भी ड्यूटी पर है

पिछले कुछ सालों में फोर्ड इंडिया (Ford India) ने फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) के साथ भारत में बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस कार को सबसे पहले साल 2012 में लॉन्च किया गया था और अब यह अपने फेसलिफ्ट एडिशन में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे कंपनी ने साल 2017 में लॉन्च किया था।

भारत में इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) जैसी कई कारें उपलब्ध हैं, लेकिन इतने टफ कंपटीशन में भी इकोस्पोर्ट ने अपनी स्थिरता को बरकरार रखा है। फिगो हैचबैक (Figo hatchback) और एस्पायर सेडान (Aspire sedan) के लॉन्च के बावजूद भी इकोस्पोर्ट की स्थिति मजबूत है और फोर्ड एंडेवर (Endeavour) के साथ भारत में सबसे लोकप्रिय फोर्ड मॉडल बना हुआ है।

दूसरी पीढ़ी के इकोस्पोर्ट के बारे में अटकलें विशेष रूप से लैटिन अमेरिकी बाजारों से है, चूंकि पहला जेनेरशन मॉडल 2003 से 2012 के बीच नौ साल तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रहा है इसलिए कंपटीशन में बने रहने के लिए फोर्ड भारत में मौजूदा ईकोस्पोर्ट के जीवनकाल को भी बढ़ा सकती है।

ford ecosport

महिंद्रा और फोर्ड की साझेदारी अब अगले स्टेज पर जा सकती है, क्योंकि महिंद्रा द्वारा निर्मित पॉवरट्रेन का इस्तेमाल फोर्ड द्वारा न केवल भारत में किया जाएगा, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी किया जाएगा। दोनों कंपनियों की साझेदारी में पहला प्रोडक्शन मॉडल Ford C-SUV होगा और यह अगली पीढ़ी के XUV500 पर बेस्ड होगा जिसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

महिंद्रा S204 और फोर्ड B745 कथित तौर पर 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च होंगे क्योंकि वे XUV500 के नीचे उनके कंपटीटर किआ सेल्टोस (Kia Seltos), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) भी मार्केट में बने रहेंगे।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) को अगले साल की शुरुआत में एक नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 109 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क डेवल करने में सक्षम होगा और एक्सयूवी300 (XUV300) में ड्यूटी पर है और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।