जनवरी 2021 में फोर्ड की कारों पर डिस्काउंट – Figo, Aspire, EcoSport, Endeavour

Ford EcoSport

जनवरी 2021 में फोर्ड बिक्री को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए अपने वाहनों पर छूट की पेशकश कर रही है

फोर्ड इंडिया (Ford India) पिछले साल के स्टॉक को बेचने के साथ-साथ ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने और बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने वाहनों पर कुछ दिलचस्प नए साल की छूट दे रही है। हालांकि ये ऑफर केवल 2020 मॉडल पर ही नहीं बल्कि 2021 मॉडल के लिए भी है। ऐसे में अगर आप फोर्ड कारों को खरीदने के इच्छुक हैं तो आपके लिए यह अच्छा समय है।

भारतीय बाजार में फोर्ड का सबसे किफायती मॉडल फिगो है, कंपनी इसके टाइटेनियम ट्रिम पर 15,000 (पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर) रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, जबकि फोर्ड की कार न होने पर 7,000 रूपए का  एक्सचेंज बोनस दे रही है। खरीददार 2020 मॉडल पर इस सबके साथ 6,000 रूपए की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और फोर्ड की कार न होने पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस कार के 2020 मॉडल की खरीद पर इस सबके साथ 6,000 रूपए की अतिरिक्त छूट मिल रही है।

Ford Freestyle Flair Edition-2

फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford FreeStyle) की खरीद पर भी इसी तरह के आफर पेश किए जा रहे हैं, जिसके तहत 15,000 रूपए का कैश डिस्काउंट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनेस और फोर्ड की कार न होने पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। कंपनी इस कार के 2020 मॉडल की खरीद पर अतिरिक्त रूप से 6,000 रूपए की छूट दे रही है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) की खरीद पर भी 15,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रूपए एक्सचेंज बोनस और फोर्ड की कार न होने पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके 2020 मॉडल की खरीद पर अतिरिक्त रूपए से 6,000 रूपए की छूट दी जा रही है। कंपनी जल्द ही इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट मॉडल को भी भारत में लॉन्च कर सकती है।

Ford Endeavour1

कंपनी अपनी प्रीमियम एसयूवी फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) की खरीद पर 15,000 रूपए का कैश डिस्काउंट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और फोर्ड की कार न होने पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। एंडेवर के 2020 म़ॉडल की खरीद पर 6,000 रूपए की अतिरिक्त छूट मिल रही है, जबकि कंपनी चुनिंदा खरीददारों को 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है, लेकिन आप एक्सचेंज बोनस या लॉयल्टी बोनस में से किसी एक का लाभ ही उठा सकते हैं।