भारत में टोयोटा की आने वाली पाँच कारें – रिबैज सियाज से लेकर लैंड क्रूजर 300 तक

toyota land cruiser 300

यहाँ टोयोटा की उन 5 कारों को सूचीबद्ध किया है जिन्हें आने वाले समय में भारत में लॉन्च किया जाना है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में कुछ नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें से कुछ नई कारें होंगी, जबकि कुछ टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर की तरह मारूति सुजुकी की रिबैज कारें होंगी। अपनी नई कारों की लॉन्च के साथ टोयोटा भारत में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार के साथ-साथ भारतीय कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना पर कार्य कर रही है। यहाँ आपको उन 5 आगामी टोयोटा कारों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आने वाले समय में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता हैः

1. टोयोटा हिलक्स

भारत में टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक को फेस्टिव सीजन तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हिलक्स पिकअप को कंपनी के IMV-2 प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है, जिसपर इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर को भी बनाया गया है। हिलक्स पिकअप ट्रक को को भारतीय बाजार में 2.4 लीटर टर्बो डीजल य़ूनिट (150 पीएस/360 एनएम) और 2.8 लीटर टर्बो डीजल यूनिट (204 पीएस /500 एनएम) के साथ दो इंजन विकल्प में पेश किया जा सकता है।

toyota hilux-2

2. टोयोटा बैज एर्टिगा

अपने एमपीवी लाइनअप के विस्तार के लिए टोयोटा मारूति सुजुकी के रिबैज वर्जन को पेश करने की योजना बना रही है। नई एमपीवी के स्टाइलिंग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। इस एमपीवी को 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट को भी पेश कर सकती है।

Toyota-Ertiga-MPV-Rendered-1

3. टोयोटा बैज सियाज

कम बिक्री की समस्या से जूझ रही टोयोटा अपनी प्रमुख सेडान यारिस को जल्द ही रिप्लेस करने की योजना बना रही है। इसकी जगह पर कंपनी मारूति सियाज के रिबैज बर्जन को पेश कर सकती है, जिसे टोयोटा ब्लेटा या कोरोला Quest नाम दिया जा सकता है। यह गाड़ी सियाज की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित हो सकती है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी होगी।

4. नई मिड साइज एसयूवी

मारूति सुजुकी और टोयोटा अपनी साझादारी के तहत एक नई एसयूवी को विकसित करेंगी, जो कि भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों के मुकाबले होगी। यह मॉडल Daihatsu के नए ग्लोबल आर्टिटेक्चर DNGA पर आधारित हो हो सकती हैं, जिसे टोयोटा ने विशेष तौर पर उभरते हुए बाजारों के लिए डिजाइन किया है। इस एसयूवी को देश में 2022 की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है।

toyota land cruiser 300-2

5. टोयोटा लैंड क्रूजर 300

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए कुछ ही दिनों पहले टोयोटा लैंड क्रूजर 300 से पर्दा हटाया गया है और यह एक नए ऑर्टिटेक्चर पर आधारित है। इसके साथ ही इसका कुल वजन 200 किलो तक कम हो गया है। कई एक्सटेरियर अपग्रेड और इंटीरियर के साथ टोयोटा लैंड क्रूजर 300 अब दो ट्विन-टर्बो इंजनों द्वारा संचालित है। भारत में इसे दिसंबर 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।