Mahindra Thar का 5-Door वर्जन 2021 में हो सकता है लॉन्च

five door mahindra thar rendering

महिंद्रा थार का 5 दरवाजे वाला वर्जन साल 2021 में लॉन्च हो सकता है, जो कि मारुति सुजुकी जिम्नी के मुकाबले होगा

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भारत में 2 अक्टूबर को दूसरी पीढ़ी की महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) को लॉन्च करने जा रही है। इस ऑफरोडर एसयूवी को AX (एडवेंचर बेस्ड) और LX (लाइफस्टाइल बेस्ड) दो वेरिएंट में संभवतः 10 लाख रूपए से लेकर 13 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।

पिछले दिनों हमने 5 दरवाजे वाली थार की संभावनाओं पर चर्चा की थी और अब कई रिपोर्टों ने इसकी संभावना जताई है। माना जा रहा है कि इस वर्जन से कंपनी खरीरदारों के एक बड़े वर्ग को लुभा सकती है। हाल ही में 5 दरवाजे वाली थार का एक रेंडर इमेज सामने आया है, जिससे हमें यह विचार भी मिल रहा है कि आखिर ये एसयूवी देखने में कैसी हो सकती है।

बता दें कि कंपनी ने 2020 महिंद्रा थार की ऑफ-रोडिंग क्षमताओं में भी बड़े अंतर से सुधार हुआ है और पांच दरवाजे वाला वैरिएंट वॉल्यूम को बढ़ाते हुए इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी की व्यावहारिकता को बढ़ाने में भी मदद करेगा। यह संभावना ज्यादा है कि नए वर्जन का व्हीलबेस ज्यादा होगा और यह नियमित तीन-डोर एडिशन की तुलना में ज्यादा रूमियर होगा, जो कि तीन दरवाजे वाले मॉडल की तुलना में 2,450 मिमी व्हीलबेस (+20 मिमी पुराने मॉडल की तुलना में) है।

Mahindra 5 Door Thar Rendering
Pic Source : SRK

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पांच दरवाजों वाले महिंद्रा थार में एक नया एक्सपेरिमेंट होगा और अगर यह वास्तविक रूप लेता है तो यह आगामी फोर्स गोरखा (Force Gurkha) के मुकाबले होगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि थार कॉ प्रत्यक्ष प्रतियोगी के रूप में 5 दरवाजे वाली मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) की अगले साल आने की संभावना है। इसलिए भविष्य में इस सेगमेंट में तगड़ा कॉम्पिटेशन देखने को मिल सकता है।

बता दें कि नई थार एक नए सीढ़ी फ्रेम पर आधारित है और आउटगोइंग मॉडल की तुलना में इसका डाइमेंशन बड़ा है। महिंद्रा थार  को पावर देने के लिए एक नए 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें पहला यूनिट 150 hp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा 130 hp की पावर और 320 Nm का टॉर्क देता है।

महिंद्रा थार के दोनों इंजन 4-स्पीड-ड्राइव सिस्टम के साथ छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े हैं। इसके प्रमुख विशेषताओं में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रंगीन एमआईडी, क्रूज़ कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, मल्टीपरपज स्टीयरिंग व्हील और भी बहुत कुछ शामिल है।

Render Source :SRK Design