
अमेरिकी ईवी निर्माता फिस्कर का कहना है कि वह टॉप-स्पेक एक्सट्रीम विज्ञान एडिशन को भारत में लॉन्च करेगी और यह प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी
फिस्कर इन्कॉर्पोरेटेड ने घोषणा की है कि वह भारत में ओशियन इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। कैलिफोर्निया स्थित कार निर्माता का कहना है कि वह भारतीय बाजार के लिए फिस्कर ओशियन के टॉप-स्पेक एक्सट्रीम विज्ञान एडीशन का उत्पादन करेगी जो 100 यूनिट्स तक सीमित होगा। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए फिस्कर ने आगे कहा कि ओशियन की इस ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को सितंबर तक भारत के लिए पेश किए जाने की संभावना है और इसकी डिलीवरी 2023 की चौथी तिमाही में शुरू होगी।
यांत्रिक रूप से इसके टॉप-स्पेक ओशियन एक्सट्रीम विज्ञान वेरिएंट के 113 kWh बैटरी पैक और एक डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो 572 एचपी की अधिकतम पावर और 737 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करेगा। ब्रांड का दावा है कि ओशियन ईवी 4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। डब्ल्यूएलटीपी सर्किल के अनुसार इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रति चार्ज पर 707 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करेगी।
इसके अतिरिक्त ओशियन ईवी में एक सोलर-पैनल छत है, जो सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने पर प्रति वर्ष 2,000 किमी से अधिक की संचयी सीमा प्रदान करती है। फिस्कर ओशियन ईवी अपने आकर्षक और आक्रामक डिजाइन के साथ आती है, जिसमें स्लीक हेडलैंप और टेललैंप, किंक-अप विंडो लाइन, पीछे की तरफ एक संकीर्ण क्वार्टर ग्लास पैनल, स्पोर्टी अलॉय व्हील आदि शामिल हैं।
वहीं फिस्कर ओशियन इलेक्ट्रिक एसयूवी में वीगन इंटीरियर है, जिसमें कई खूबियां भी हैं। इसमें 17.1 इंच का रिवॉल्विंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल रियर-व्यू मिरर, 3D सराउंड साउंड सिस्टम, आगे और पीछे हीटेड सीटें और पावर्ड टेलगेट आदि मिलते हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को तीन ड्राइव मोड – अर्थ, फन और हाइपर मिलते हैं। वहीं सुरक्षा के लिए ये इलेक्ट्रिक कार ADAS फीचर से लैस है। भारतीय ईवी बाजार में फिस्कर का प्रवेश देश के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में प्रवेश करने की उसकी महत्वाकांक्षा को दर्शाता है।
ओशियन एक्सट्रीम विज्ञान एडिशन की कीमत संभवतः 1 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रुपये से अधिक होगी, जो इसे भारत के लक्जरी ईवी सेगमेंट में ऑडी ई-ट्रॉन, बीएमडब्ल्यू आईएक्स और जगुआर आई-पेस जैसे प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले खड़ा करेगी।