2020 Mahindra Thar की पहली यूनिट 1.11 करोड़ रूपए में हुई नीलाम

2020 Mahindra Thar-9

2020 महिंद्रा थार को 2 अक्टूबर को एक नए 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ लॉन्च किया जाएगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) निश्चित रूप से 2 अक्टूबर को भारत में दूसरी पीढ़ी की महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) को लॉन्च करने के लिए तैयार है और इसे AX और LX दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। हालांकि इस नई ऑफ-रोडर की आधिकारिक कीमत का खुलासा लॉन्च के वक्त किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने चैरिटी के लिए महिन्द्रा थार की पहली यूनिट को नीलाम करने का फैसला किय़ा था।

इस घरेलू निर्माता ने कहा है कि उसने महिन्द्रा थार की पहली यूनिट को कंपनी के 75 साल पूरे होने के जश्न में चैरिटी के तहत नीलाम किया है और इससे जुटाई गई पूरी रकम का इस्तेमाल भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस से निपटने के लिए दिया जा रहा है। यह राशि नंदी फाउडेंशन, स्वदेश फाउंडेशन या पीएम केयर फंड में दान की जाएगी।

आपको बता दें कि महिन्द्रा ने हफ्ते भर पहले थार की नीलामी की प्रक्रिया की शुरूआत की थी और इसमें करीब 5,444 लोगों ने बोली लगाई। हालांकि सबसे अंतिम बोली नई दिल्ली के आकाश मिंडा ने लगाई जो कि 1.11 करोड़ रुपए थी और इसी के साथ बोली को बंद कर दिया गया। इस तरह महिन्द्रा थार की पहली यूनिट के मालिक नई दिल्ली के आकाश मिंडा बन गए हैं।

2020 Mahindra thar2

थार की पहली यूनिट को #1 का नाम दिया गया है और डैश पर सजावटी विन प्लेट के साथ सीरियल नंबर 1 अंकित किया गया है। कार को लेदर सीट और एक्सटेरियर में कस्टम बैजिंग मिलता है। इसके पहले कंपनी ने 15 अगस्त के दिन नई थार से पर्दा हटाया था और इसे आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर तरीके से अपग्रेड किया गया है। केबिन में भी खरीददारों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है।

नई महिन्द्रा थार को एक लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर के रूप में बदला गया है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड, कई सहायक और सेफ्टी सुविधाओं से लैस किया गया है। ग्राहकों के लिए यह रॉकी बेज, मिस्टिक कॉपर, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक, रेड रेज और एक्वामरीन के साथ कुल मिलाकर छह कलर स्कीम में उपलब्ध होगी।

पावर देने के लिए नई थार को दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 2.2-लीटर वाला चार-सिलेंडर डीजल मोटर है, जो कि 130 हॉर्सपावर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट है, जो कि 150 हॉर्सपावर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों को सिक्स-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।