फार्मट्रैक चैंपियन 35 – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

Farmtrac 35

फार्मट्रैक चैंपियन 35 को पावर देने के लिए 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 2200 आरपीएम पर 35 एचपी की पावर विकसित करता है

भारत में सबसे शानदार ट्रैक्टर ब्रांड की बात करें तो फार्मट्रैक उनमें से एक है और यह मूलरूप से एस्कॉर्ट ग्रूप का एक विश्वसनीय ब्रांड है, जो कि भारत सहित एशियाई देशों में काफी पसंद किया जाता है। भारत में फार्मट्रैक ब्रांड के तहत 25 एचपी से लेकर 80 एचपी तक की रेंज में करीब 20 मॉडल बेचे जाते हैं, जिनकी कीमत 4 लाख रुपए से शुरू होकर 13.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

कंपनी के भारतीय़ पोर्टफोलियो में फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो, फार्मट्रैक 45, फार्मट्रैक 60, फार्मट्रैक 6055 क्लासिक टी 20 जैसे कई लोकप्रिय नाम है, लेकिन हम यहाँ 35 एचपी की पावर वाले फार्मट्रैक चैंपियन 35 ट्रैक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कृषि कार्य के साथ-साथ व्यवसायिक कार्यों के लिए भी किया जा सकता है।

फार्मट्रैक चैंपियन 35 का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

फार्मट्रैक चैंपियन 35 का कुल वजन 1,895 किलो का है और इसकी हाइड्रोलिक क्षमता 1,500 किलो है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3,315 मिमी और चौड़ाई 1,710 मिमी है। इसका व्हील बेस 2100 मिमी का है और ग्राउंड क्लीयरेंस 377 मिमी है। इसका ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3,000 मिमी का है।

Farmtrac 35

फार्मट्रैक चैंपियन 35 के टायर

2 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का रेसियो 6.0×16 है और रियर टायर का रेसियो 12.4×28 है। फार्मट्रैक चैंपियन 35 ट्रेक्टर को मैकेनिकल/पावर स्टीयरिंग का विकल्प मिलता है, जो कि ट्रैक्टर को कंट्रोल करने और हर तरह के कार्य के दौरान तेजी से प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाता है। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 2.6-29.8 (फॉरवर्ड) किमी प्रति घंटा और 3.0-10.6 (रिवर्स) किमी प्रति घंटा है।

फार्मट्रैक चैंपियन 35 की इंजन पावर और परफार्मेंस

फार्मट्रैक चैंपियन 35 को पावर देने के लिए 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 2200 आरपीएम पर 35 एचपी की पावर उत्पन करता है। ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियर बॉक्स से लैस है। इस ट्रैक्टर में 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है। ट्रैक्टर में मल्टी प्लेट तेल में डूबे हुए ब्रेक मिलते हैं जो ज्यादा पकड़ और कम फिसलन प्रदान करते हैं।

Farmtrac 35-2

फार्मट्रैक चैंपियन 35 ट्रैक्टर में सिंगल क्लच है, जो सुचारू और आसान कार्य प्रदान करता है। इसका इस्तेमाल कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल, प्लांटर और अन्य उपकरणों के लिए किया जा सकता है। ट्रैक्टर को एक्सेसरीज विकल्प के रूप में टूल्स, टॉप लिंक्स, बम्पर, बलास्ट वेट और कैनोपी मिलता है।

फार्मट्रैक चैंपियन 35 की माइलेज

हालांकि फार्मट्रैक चैंपियन 35 का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे किसानों के लिए एक लाभदायक सौदा माना जाता है। कंपनी के मुताबिक यह ट्रैक्टर हर तरह के कार्यों के दौरान बेहतर माइलेज देता है।

फार्मट्रैक चैंपियन 35 की कीमत

भारत में फार्मट्रैक चैंपियन 35 की कीमत 4.90 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है।