फार्मट्रैक एटम 26 ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

farmtrac 26 tractor

फार्मट्रैक एटम 26 ट्रैक्टर 1318 सीसी, 3-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 3000 आरपीएम पर 26 एचपी की पावर विकसित करता है

कृषि मशीनरी और ट्रैक्टरों का निर्माण कर रही भारतीय दिग्गज एस्कॉर्ट समूह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है और वास्तव में फार्मट्रैक एस्कॉर्ट ग्रूप का ही एक विश्वसनीय ब्रांड है, जो कि भारत सहित एशियाई देशों में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी भारत में फार्मट्रैक ब्रांड के तहत 25 एचपी से लेकर 80 एचपी तक की रेंज में करीब 20 मॉडल बेचती है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपए से लेकर 13.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।

यूं तो फार्मट्रैक के भारतीय़ पोर्टफोलियो में कई शानदार ट्रैक्टर हैं, लेकिन इनमें फार्मट्रैक एटम 26 का एक अलग ही नाम है, जो कि 26 एचपी की रेंज में आने वाला एक कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है। इसका इस्तेमाल कृषि कार्यों के साथ-साथ व्यवसायिक कार्यों के लिए भी किया जा सकता है। भारत में यह ट्रैक्टर अपनी कॉम्पैक्ट डिजाइन, दमदार प्रदर्शन और किफायती नेचर के कारण काफी पसंद किया जाता है।

फार्मट्रैक एटम 26 का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

फार्मट्रैक एटम 26 की कुल लंबाई 2,260 मिमी, चौड़ाई 990 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 300 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1,430 मिमी और टर्निंग रेडियस 1,900 मिमी का है। ट्रैक्टर का कुल वजन 900 किलो है, जो कि 750 किलो का वजन उठाने में सक्षम है। इसमें 24 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमित देता है।farmtrac 26 tractor-6

फार्मट्रैक एटम 26 के टायर

फार्मट्रैक एटम 26 मूलरूप से 4WD (व्हील ड्राइव) के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसके फ्रंट टायर का साइज 5 X 12 और रियर टायर का साइज 8 X 18 है। ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए मल्टी डिस्क ब्रेक्स दिया गया है, जो कि प्रभावी ब्रेकिंग और कम फिसलन प्रदान करते हैं। यह ट्रैक्टर पावर स्टियरिंग से लैस किया गया है, जो कि संचालन को आसान बना देता है। इसकी फारवर्ड स्पीड 1.3 किमी से 22.3 किमी प्रति घंटा व रिवर्ष स्पीड  1.8 किमी से 11.1 किमी प्रति घंटा तक है।

फार्मट्रैक एटम 26 की इंजन पावर और परफार्मेंस

फार्मट्रैक एटम 26 को पावर देने के लिए 1318 सीसी, 3-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 3000 आरपीएम पर 26 एचपी की पावर विकसित करता है। इंजन को 9 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।farmtrac 26 tractor-5

फार्मट्रैक एटम 26 के फीचर्स और एक्सेसरीज

फार्मट्रैक एटम 26 के साथ आरओपीएस और केबिन उपलब्ध हैं और इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर में एक आरामदायक सीट गई है। इसमें सिंगल क्लच है, जो सुचारू और आसान कामकाज प्रदान करता है, जबकि टूल्स, बम्फर, बलास्ट वेट और कैनोपी आदि इसे अतिरिक्त एक्सेसरिज के रूप में दिया जा रहा है। ट्रैक्टर का इस्तेमाल रोटोवेटर, बुवाई, थ्रेसिंग, छिड़काव के साथ-साथ ढुलाई कार्यों के लिए किया जा सकता है।

फार्मट्रैक एटम 26 का माइलेज

हालांकि फार्मट्रैक एटम 26 का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन फार्मट्रैक दावा है कि यह वैल्यू फॉर मनी ट्रैक्टर है, जिसकी मेंटनेंस लागत भी काफी कम है।farmtrac 26 tractor-2

फार्मट्रैक एटम 26 की कीमत

भारत में फार्मट्रैक एटम 26 की कीमत 4.80 लाख रूपए से लेकर 5.00 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।