किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर मिल रही है 50 फीसदी की छूट

mahindra-sarpanch-tractor

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में देश में प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों के बैंक खाते में कीमत की 50 फीसदी राशि सीधे भेजी जाएगी

भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है और केन्द्र व राज्य सरकारें समय-समय पर किसानों की बेहतरी के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत करती रहती हैं। हाल ही में केन्द्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए एक योजना लेकर आई है, जिसे लेकर दावा है कि यह योजना देश के किसानों के हित में होगी। सरकार की इस स्कीम के तहत किसान किसी भी ट्रैक्टर को आधे दाम पर खरीद सकते हैं।

दरअसल हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की शुरूआत की है, जिसका किसान अपने खाते में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत किसान किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर खरीदते हैं, तो उन्हें ट्रैक्टर की कीमत का केवल 50 फीसदी भुगतान करना होगा, जबकि अन्य 50 फीसदी रकम केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जाएगी।

हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि भारत सरकार की ओर से किसानों को ये सब्सिडी केवल 1 ट्रैक्टर की खरीद पर ही दी जाएगी। इस योजना का लाभ केवल वहीं किसान पा सकते हैं, जिन्होंने पिछले सात वर्षों में कोई ट्रैक्टर नहीं खरीदा हो और उनके नाम पर कृषि भूमि होना जरूरी है। इस योजना के तहत परिवार का एक ही व्यक्ति सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकता है।

Messy Ferguson tractor

इसके अलावा आवेदक की उम्र 18 से 60 साल होना चाहिए और वह वास्तव में भारत का नागरिक हो। पीएम किसान ट्रैक्टर योजना पूरे देश के किसानों के लिए समान रूप से लागू है और सब्सिडी की राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जाएगी। वास्तव में यह योजना बहुत छोटे जोत वाले और सीमांत किसानों के लिए है।

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के लिए किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि सरकार ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकार कर रही है। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, जमीन के कागज, बैंक की डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है।

john deere tractor-2बता दें कि वर्तमान में आयशर, महिन्द्रा, टैफे, मैसी, पावरट्रैक, फॉर्मट्रैक, जॉनडियर, सोनालिका, स्वराज और एस्कॉर्ट जैसी कंपनियां किसानों की विभिन्न आवश्यकतों की पूर्ति वाले ट्रैक्टरों की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती हैं। जून 2021 में सभी कंपनियों ने कुल मिलाकर 1,10,442 यूनिट ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जो कि जून 2020 में बेचे गए 92,884 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 18 फीसदी की वृद्धि है।