फॉक्सवैगन तैगुन और वर्टस पर आई धमाकेदार फेस्टिव छूट, 80,000 रुपए तक हुई सस्ती

volkswagen virtus-10

Pic Source: Hari Prakash

फॉक्सवैगन तैगुन और वर्टस दोनों कारों को समान इंजन विकल्प मिलते हैं और वेरिएंट व मॉ़डल के आधार पर अक्टूबर 2022 में इनकी खरीद पर 80,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है

फेस्टिव सीजन के आगमन के साथ फॉक्सवैगन ने भी ज्यादा से ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने की योजना बनाई है और अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट व ऑफर की पेशकश कर रही हैं। ऐसे में अगर आप इस वक्त एक नई कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो फिर आपके लिए यह बिल्कुल सही समय है।

दरअसल फॉक्सवैगन अपने दो नए उत्पादों की खरीद पर अक्टूबर 2022 में 80,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें तैगुन एसयूवी और वर्टस सेडान शामिल है। इस छूट में आपके लिए नकद लाभ के साथ साथ एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस भी शामिल है।

भारत में फॉक्सवैगन की तैगुन का मुकाबला मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइरारडर जैसी कारों से है। फॉक्सवैगन तैगुन को भारत में 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है।

अक्टूबर 2022 में तैगुन के बेस 1.0-लीटर कम्फर्टलाइन वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है। वहीं अन्य वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। वहीं 1.5-लीटर GT डीएसजी वेरिएंट पर 30,000 रुपये का लाभ मिलता है। वहीं तैगुन के 1.5-लीटर GT मैनुअल वेरिएंट पर 80,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है।

वहीं मिडसाइज़ सेडान फॉक्सवैगन वर्टस की बात करें तो इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वेर्ना और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों से है। यह कार भी तैगुन की तरह समान इंजन विकल्प द्वारा संचालित है। इस सेडान को भी समान गियरबॉक्स विकल्प के साथ 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है।

फॉक्सवैगन इस महीने के लिए वर्टस के कम्फर्टलाइन और हाईलाइन वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि टॉपलाइन वेरिएंट पर 10,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। वहीं टॉप-एंड 1.5-लीटर GT वैरिएंट पर भी 10,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। बता दें कि उपर्युक्त सभी ऑफर अलग अलग शहर में अलग हो सकते हैं और स्टॉक की उपलब्धता के अधीन है। इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर जानें की सलाह दी जाती है।