दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों के लिए खुशखबरी , 1 जून से मिलेगी मुफ्त चार्जिंग सेवा

electriva charging station

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 1 जून 2022 से मुफ्त इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सेवा की शुरूआत होने जा रही है, जो एक साथ 40 से भी ज्यादा चार्जिंग स्टेशनों पर उपलब्ध होगी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 1 जून 2022 से मुफ्त इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग उपलब्ध होगी और यह पहल ईवी चार्जिंग स्टार्टअप ElectriVa देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू करने जा रही है। इस तरह दिल्ली-एनसीआर में 40 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों पर मुफ्त ईवी चार्जिंग सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।

बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की माँग पिछले कुछ सालों से बढ़ रही है और हर दिन के साथ इनकी बिक्री की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दी जा रही प्रोत्साहन राशि और सब्सिडी भी इसमें निर्णायक भूमिका निभा रही हैं, जबकि कुछ निर्माताओं द्वारा प्रदर्शित नवाचार और अनुसंधान एवं विकास कौशल के साथ कई यूजर्स को ग्रीनर मोबिलिटी पर स्विच करने के लिए आश्वस्त किया है।

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की वृद्धि के साथ चार्जिंग स्टेशनों की माँग में भी वृद्धि हुई है, जिसके फलस्वरूप कई ईवी चार्जिंग स्टार्टअप्स ने चार्जिंग की समस्या को हल करने के लिए खुद को स्थापित कर रहे हैं। हालाँकि ईवी यूजर्स इन सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों का उपयोग केवल आवश्यक होने पर ही कर रहे हैं, क्योंकि वे ज्यादातर मामलों में अपने घर पर ही अपने वाहनों को चार्ज करना पसंद करते हैं।electriva charging stationहालाँकि इसकी सबसे बड़ी वजह ज्यादा सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की अनउपलब्धता भी है। सामान्य तौर पर अधिकांश इलेक्ट्रिक वाहन या तो घर पर या कार्यस्थल पर दोपहर में पार्क किए जाते हैं। इसलिए ब्रांड ने जागरूकता बढ़ाने और इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के प्रयास में दोपहर में मुफ्त ईवी चार्जिंग का विचार लेकर आई हैं।

इस तरह अब दिल्ली-एनसीआर में यूजर्स दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच इलेक्ट्रिवा के 40 से भी ज्यादा चार्जिंग स्टेशनों में से किसी पर भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज किया जा सकेगा। ये चार्जिंग स्टेशन दिल्ली-एनसीआर के हौज खास, ग्रेटर कैलाश, रोहिणी, साकेत, मयूर विहार, लाजपत नगर, बीकाजी कामा प्लेस, नेल्सन मंडेला रोड, साउथ एक्सटेंशन और साउथ कैंपस जैसी जगहों पर बनाए गए हैं।electriva charging stationइस अवसर पर ElectriVa के संस्थापक सुमित धानुका ने कहा कि हम दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच सभी कॉमर्शियल और गैर- कॉमर्शियल ईवी यूजर्स को मुफ्त में चार्जिंग प्रदान करेंगे। दोपहर के घंटों के दौरान मुफ्त चार्जिंग प्रदान करके हम ईवी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना चाहते हैं और हमारा उद्देश्य वर्तमान में लोगों को डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच कराना है।

इस वक्त ElectriVa भी तेजी से विस्तार कर रहा है और ब्रांड का लक्ष्य तीन किलोमीटर के अंतराल पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है। हालांकि फिलहाल यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह फ्री ईवी चार्जिंग मॉडल कितने समय के लिए होगा, लेकिन इतना तो तय है कि यह मुफ्त चार्जिंग पहल निश्चित रूप से अधिक ईवी उपयोगकर्ताओं को इलेक्ट्रिवा के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।