सितंबर 2024 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री – टाटा, हुंडई, एमजी, महिंद्रा, सिट्रोएन, किआ, BMW

tata curvv EV-16
Pic Source: Rudra Prayaag

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में पिछले महीने गिरावट देखने को मिली है, जबकि कार निर्माताओं द्वारा कई नए मॉडल भी लॉन्च किए गए हैं

आर्थिक चिंताओं, कम प्रोत्साहन और पर्याप्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की बिक्री में कमी देखी गई है। सितंबर 2024 में सालाना और मासिक, दोनों आधार पर बिक्री में कमी देखी गई और सिर्फ 5,874 यूनिट की बिक्री हुई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के बिक्री परिणामों से पता चला कि कई ब्रांड्स ने कम बिक्री की रिपोर्ट की है, जबकि इस सेगमेंट में कुछ को लाभ भी हुआ है।

पिछले महीने इलेक्ट्रिक कारों की कुल बिक्री 5,874 यूनिट रही। यह सितंबर 2023 में बेची गई 6,368 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 7.76 फीसदी की गिरावट है। वहीं अगस्त 2024 में 6,338 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर भी 7.32 फीसदी की गिरावट है। जनवरी से सितंबर 2024 की अवधि के दौरान इस सेगमेंट में दर्ज की गई यह सबसे कम बिक्री थी।

टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक कारों की सबसे बेहतरीन लाइनअप है। इसमें नेक्सन, टियागो, टिगोर, पंच और नई कर्व ईवी जैसी कारें शामिल हैं। कंपनी ने सितंबर 2024 में 3,621 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो सितंबर 2023 में बेची गई 4,325 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 16 फीसदी की उल्लेखनीय गिरावट है। वहीं एमजी ने पिछले महीने 9 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 895 यूनिट की तुलना में 977 यूनिट की बिक्री की है।

updated mg ZS EV-4

इलेक्ट्रिक कार निर्माता सितंबर 2024 की बिक्री सितंबर 2023 की बिक्री 
टाटा मोटर्स (-16%) 3,621 4,325
एमजी मोटर इंडिया (9%) 977 895
महिंद्रा (26%) 454 358
सिट्रोएन (170%) 386 143
बीवाईडी (8%) 163 151
बीएमडब्ल्यू (37%) 106 77
मर्सिडीज-बेंज (11%) 81 73
हुंडई (-88%) 26 213
किआ (-51%) 17 35
वोल्वो (-72%) 15 55
ऑडी (-57%) 11 26
अन्य 17 17
टोटल (-7%) 5,874 6,368

वहीं महिंद्रा के ईवी लाइनअप में एकमात्र एसयूवी XUV400 है, जिसने शानदार प्रदर्शन किया। महिंद्रा XUV400 की पिछले महीने 454 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सितंबर 2023 में बेची गई 358 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि है। अपने ईवी सेगमेंट का विस्तार करने के लिए, महिंद्रा सक्रिय रूप से इलेक्ट्रिक एसयूवी की नई रेंज का परीक्षण भी कर रहा है, जिसमें से XUV.e8 और BE.05 सबसे पहले लॉन्च हो सकते हैं।

पिछले महीने सिट्रोएन C3 इलेक्ट्रिक की मांग में वृद्धि देखी गई और इसकी कुल मिलाकर 386 यूनिट की बिक्री हुई है। जो सितंबर 2023 में बेची गई 143 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 170 फीसदी की वृद्धि है। वहीं बीवाईडी इंडिया ने सालाना आधार पर 7.95 फीसदी की वृद्धि के साथ 163 यूनिट की बिक्री की है, जबकि सितंबर 2023 में 151 यूनिट की बिकी हुई थी।

byd seal-11

वहीं पिछले महीने बीएमडब्ल्यू ने 106 यूनिट की बिक्री की है, जो सितंबर 2023 में बेची गई 77 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 37 फीसदी की वृद्धि है। मर्सिडीज-बेंज ने कुल 81 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 73 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि है। वहीं हुंडई ने 26 यूनिट, किआ ने 17 यूनिट, वॉल्वो ने 15 यूनिट, ऑडी ने 11 यूनिट और अन्य की 17 यूनिट की बिक्री हुई है।