अगस्त 2022 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री – नेक्सन ईवी, जेडएस, कोना, BYD e6, ऑडी ई-ट्रॉन

tata nexon ev-5
Pic Source: Mallangowda Patil Tunnur

टाटा मोटर्स अगस्त 2022 में कुल 2,747 यूनिट की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही है और इसकी इलेक्ट्रिक कार बाजार में हिस्सेदारी 84 फीसदी की रही है

अगस्त 2022 के महीने में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले काफी इज़ाफ़ा हुआ है और इस सेगमेंट ने भारत में अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 224 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। दरअसल पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 3,237 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2021 में हुई 999 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 224 फीसदी की वृद्धि है।

हर बार की तरह टाटा मोटर्स ने अगस्त 2022 में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट का नेतृत्व किया है और कंपनी ने कुल मिलाकर 2,747 यूनिट की बिक्री की है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 575 यूनिट के मुकाबले 377.74 फीसदी की वृद्धि है। टाटा मोटर्स भारत में नेक्सन ईवी प्राइम, नेक्सन ईवी मैक्स और टिगोर ईवी की बिक्री करती है, जबकि वह अपने इलेक्ट्रिक रेंज के विस्तार को लेकर भी गंभीर है और जल्द ही टियागो ईवी को भी लॉन्च करने जा रही है।

वहीं सूची में दूसरे स्थान पर रही एमजी जेडएस ईवी की 311 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 377 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 17.51 फीसदी की गिरावट है, जबकि हुंडई ने कोना ईवी की अगस्त 2022 में 69 यूनिट की बिक्री की है, जो अगस्त 2021 में बेची गई केवल 12 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 475 फीसदी की वृद्धि है।

2022 MG ZS EV

मॉडल  अगस्त 2022 अगस्त 2021
1. टाटा नेक्सन ईवीा/टिगोर ईवी (377.7%) 2,747 575
2. एमजी जेडएस ईवी (-17.5%) 311 377
3. हुंडई कोना ईवी (475%) 69 12
4. बीवाईडी e6  44
5. बीएमडबल्यू iX/i4  25 0
6. महिंद्रा ईवेरिटो (6%) 17 16
7. ऑडी ई-ट्रॉन (85%) 13 7
8. पॉर्श टायकन 7
9. मर्सिडिज EQC (100%)
4 2
10. अन्य (300%) 0 7
कुल (224%)  3,237 999

इसी तरह BYD e6 की बात करें तो कंपनी ने अगस्त 2022 में इसकी 44 यूनिट की बिक्री की है, जबकि जुलाई 2022 में भी इसकी 44 यूनिट की बिक्री हुई थी। कंपनी भारत में जल्द ही ATTO 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी लॉन्च करेगी। वहीं बीएमडब्ल्यू  iX और i4 इलेक्ट्रिक की अगस्त 2022 में 25 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जुलाई 2022 में बेची गई केवल 5 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 400 फीसदी की वृद्धि है।

महिंद्रा ने भी पिछले महीने eVerito की कुल 17 यूनिट की बिक्री की है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 16 यूनिट के मुकाबले 6.25 फीसदी की वृद्धि है। महिंद्रा ने हाल ही में अपनी एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक का अनावरण किया है और अगले साल की शुरूआत में इसे लॉन्च किया जाएगा, जबकि कंपनी अगले पांच सालों में देश में कुल 8 नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी।

BYD e6 Electric-2वहीं ऑडी ई-ट्रॉन की पिछले महीने 13 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 7 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी प्रकार अगस्त 2022 में पोर्श टायकन की 7 यूनिट, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी की 4 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अन्य निर्माताओं ने एक भी यूनिट की बिक्री नहीं की है।