अप्रैल-सितंबर 2021 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री – नेक्सन, एमजी जेडएस, टिगोर, कोना

tata-nexon-electric-3.jpg

अप्रैल से लेकर सितंबर 2021 की अवधि में टाटा नेक्सन ईवी 3,618 यूनिट की बिक्री के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनकर उभरी है

भारत में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच लोगों का ध्यान वैकल्पिक उर्जा से चलने वाले वाहनों ने अपनी ओर आकर्षित किया है और केंद्र सरकार की फेम-2 पॉलिसी और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दी जा रही सब्सिडी के कारण देश में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की मांग में वृद्धि हुई है।

हालांकि अभी भी देश में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल अपने शुरूआती दौर में है और देश में कुल बिक्री का हिस्सा इलेक्ट्रिक सेगमेंट के लिए केवल 1 प्रतिशत ही है, लेकिन इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इन दिनों देश में इस सेगमेंट की मांग में वृद्धि देखी गई है। जिसकी पूष्टि सामने आए बिक्री के आंकड़े भी करते हैं। वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में देश में 6,261 यूनिट की बिक्री हुई है।

कहने का अर्थ है कि इस कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही यानि अप्रैल-सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 6,261 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है, जो कि अप्रैल 2020 से लेकर सितंबर 2020 की अवधि में बेची गई 1,872 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 234 प्रतिशत की वृद्धि है। यानि इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछली छमाही के मुकाबले 4,389 ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है।hyundai kona electric-8टाटा ने पिछले 7 महीने में कुल मिलाकर 6,005 यूनिट की बिक्री की है और इस साल टाटा ने ईवी सेगमेंट में कुल 10,000 यूनिट बेचने का रिकार्ड भी बनाया है। नेक्सन ईवी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 58 फीसदी रही। अप्रैल-सितंबर 2021 में इसकी कुल 3,618 यूनिट बेची गई है, जो कि अप्रैल-सितंबर 2020 के दौरान बेची गई 1,152 यूनिट के मुकाबले 214 प्रतिशत की वृद्धि है। टाटा ने अपने तीन मॉडलों के साथ ईवी स्पेस में अपना दबदबा बनाए हुए है और इसका मार्केट शेयर भी सबसे ज्यादा रहै। कंपनी एक्सप्रेस टी ईवी की भी बिक्री करती है, जो कि केवल फ्लीट ऑपरेटरों के लिए है।

इसी तरह एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक अप्रैल से लेकर सितंबर 2021 तक 1,789 यूनिट के साथ दूसरे नंबर पर रही, जो कि पिछले साल इसी 6 महीने की अवधि के दौरान बेची गई 511 यूनिट की तुलना में 250 प्रतिशत (1,278 ज्यादा यूनिट) की वृद्धि है। इस कार की बाजार हिस्सेदारी 29 प्रतिशत है। इसी तरह 801 यूनिट के साथ टाटा टिगोर ईवी तीसरे नंबर पर रही, जो कि अप्रैल-सितंबर 2020 की अवधि में बेची गई 100 यूनिट के मुकाबले 701 प्रतिशत की वृद्धि है। टिगोर की बाजार हिस्सेदारी 13 प्रतिशत तक रही।MG ZS Electric

हुंडई भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली सबसे पहले निर्माताओ में से एक रही है। हालांकि देश में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की बिक्री उत्साहजनक नहीं रही है। अप्रैल-सितंबर 2020 में इसकी बिक्री 101 यूनिट थी, जो कि अप्रैल-सितंबर 2021 में 50 प्रतिशत घटकर 51 यूनिट रह गई है। इसी तरह महिंद्रा वेरिटो की इसी अवधि में केवल 2 यूनिट बिकीं, जो कि 2020 की समान अवधि में बेची गई 8 यूनिट के मुकाबले 75 प्रतिशत की गिरावट है।