फरवरी 2022 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के आंकड़े – नेक्सन, टिगोर, कोना, जेडएस ईवी

tata nexon electric dark edition

फरवरी 2022 में टाटा मोटर्स 2,264 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी रही और इसके पास कुल 96 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी रही

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट अभी अपने प्राथमिक अवस्था में है, लेकिन इस सेगमेंट में इन दिनों तेजी देखी जा रही है। कई कार कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी कारों की पेश किया है और कुछ भविष्य में पेश करने की योजना बना रही हैं। लिहाजा आने वाले समय में इस सेगमेंट में और भी तेजी देखी जानें की उम्मीद है।

फरवरी 2022 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की बात करें तो सभी कंपनियों ने कुल मिलाकर 2,352 यूनिट की बिक्री की है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 1,759 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 296.63 फीसदी की वृद्धि है। वहीं जनवरी 2022 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 1,492 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर 57.54 फीसदी की वृद्धि है।

हालाँकि इस सेगमेंट में एक दो कार निर्माताओं को छोड़ दिया जाए तो पूरी तरह से टाटा मोटर्स का वर्चस्व है और कंपनी पिछले महीने कुल बिक्री का 96 फीसदी प्राप्त करने में सफल रही है। कंपनी ने फरवरी 2022 में टाटा नेक्सन ईवी और टिगोर की कुल मिलाकर 2,264 यूनिट की बिक्री की है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 434 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 421.66 फीसदी की वृद्धि है।tata tigor electric-3

टॉप इलेक्ट्रिक कारें फरवरी 2022 फरवरी 2021
1. टाटा नेक्सन ईवी/टिगोर ईवी (421.66%) 2,264 434
2. एमजी जेडएस ईवी (-70.8%) 38 127
3. महिंद्रा ईवेरिटो (-20%) 12 10
4. बीवाईडी e6 10
5. ऑडी ईट्रॉन  7
6. हुंडई कोना इवी (-58.82%) 7 17
7. जगुआर आई-पेस (500%) 6 1
8. मर्सिडिज EQC (33.33%) 4 3
9. पोर्श Taycan  4
10. ओलेक्ट्रा (100%) 1
कुल (296.63%) 2,352 593

वहीं एमजी इंडिया ने पिछले महीने जेडएस ईवी की कुल 38 यूनिट की बिक्री की है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 127 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 70.8 फीसदी की गिरावट है। वहीं महिंद्रा ने ईवेरिटो की पिछले महीने 12 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 10 यूनिट के मुकाबले 20 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसी तरह बीवाईडी इंडिया ने फरवरी 2022 में अपनी ई6 की 10 यूनिट की बिक्री की है, तो वहीं ऑडी ने ईट्रॉन की पिछले महीने 7 यूनिट की बिक्री की है। वहीं हुंडई ने कोना की पिछले महीने 7 यूनिट की बिक्री की है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 17 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 58.82 फीसदी की गिरावट है।hyundai kona electric-8इसी प्रकार जगुआर ने आई पेस की पिछले महीने 6 यूनिट की बिक्री की है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 1 यूनिट के मुकाबले 500 फीसदी की वृद्धि है। इसी तरह मर्सिडिज ने पिछले महीने EQC की 4 यूनिट और पोर्श ने Taycan की 4 यूनिट की बिक्री की है। हालाँकि ओलेक्ट्रा की पिछले महीने एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई है।