आयशर 551 ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

eicher 551 tractor

आयशर 551 ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 3300 सीसी, 3-सिलेंडर, वाटर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 49 एचपी की पावर विकसित करने में सक्षम है

आयशर ट्रैक्टर भारतीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और ये ट्रैक्टर अपनी विश्वसनीय के लिए जाना जाता है। आयशर भारत में 1959 से ही ट्रैक्टर का निर्माण कर रही है और इसकी रेंज में 18 एचपी से लेकर 60 एचपी तक की रेंज में 15 से भी ज्यादा मॉडल हैं। कंपनी देश में आयशर 242, आयशर 380, आयशर 548, आयशर 480 जैसे कई लोकप्रिय ट्रैक्टरों की पेशकश करती है।

आयशर ट्रैक्टर के भारतीय पोर्टफोलियो में आयशर 551 नाम का भी एक दमदार ट्रैक्टर है, जो कि 49 एचपी की रेंज में आता है। यह ट्रैक्टर अपने किफायती नेचर, आरामदायक ड्राइविंग, लंबे जीवन, कम रखरखाव लागत और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के लिए कृषक समुदाय के बीच काफी पसंद किया जाता है और इसका इस्तेमाल कृषि कार्यों के साथ-साथ व्यवसायिक कार्यों के लिए भी किया जा सकता है।

आयशर 551 ट्रैक्टर का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

हालांकि आयशर 551 ट्रैक्टर का आकार फिलहाल उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसमें वेरिएंट के आधार पर वजन उठाने की क्षमता 1,700 किलो से लेकर 1,850 किलो तक है। ट्रैक्टर में 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक बिना रुके कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है।eicher 551 tractor-2

आयशर 551 ट्रैक्टर के टायर

आयशर 551 ट्रैक्टर मूलरूप से 2 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसके फ्रंट टायर का साइज 6.00×16 और रियर टायर का साइज 14.9×28 है। इसमें मैकेनिकल स्टीयरिंग और पावर स्टीयरिंग दोनों का विकल्प उपलब्ध है और इसे आयल इम्मर्सेड ब्रेक के साथ पेश किया जाता है, जो कि संचालन को आसान बनाने में मदद करता है।

आयशर 551 ट्रैक्टर का पावर और परफार्मेंस

आयशर 551 ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 3300 सीसी, 3-सिलेंडर, वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 49 एचपी की पावर विकसित करता है। इंजन को 10 गियरबॉक्स (8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स) के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन सिंगल और ड्यूल दोनों क्लच के साथ पेश किया जाता है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम फारवर्ड स्पीड 32.9 किमी प्रति घंटा तक है।eicher 551 tractor-3

आयशर 551 ट्रैक्टर के फीचर्स और एक्सेसरीज

आयशर 551 ट्रैक्टर में ड्राइवर के आराम के लिए ज्यादा आरामदायक सीट और साइड मिरर दिया गया है, जबकि टूल्स, टॉप लिंक्स और हाई टॉर्क बैकअप अतिरिक्त एक्सेसरीज का हिस्सा है। इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल कृषि उपयोग जैसे कल्टीवेटर, रोटावेटर और थ्रेशर आदि के लिए किया जा सकता है।

आयशर 551 ट्रैक्टर का माइलेज

हालांकि आयशर 551 ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन आयशर ट्रैक्टर्स का दावा है कि यह हर तरह के कार्य के दौरान बेहतर ईंधन दक्षता देता है और इसकी मेंटनेंस लागत भी कम है।eicher 551 tractor-4

आयशर 551 ट्रैक्टर की कीमत

भारत में आयशर 551 ट्रैक्टर की कीमत 6.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।