आयशर 333 – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

Eicher 333

आयशर 333 को पावर देने के लिए 2365 सीसी 3-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जो कि 36 एचपी की पावर उत्पन करता है

भारत में अगर सबसे विश्वसनीय ट्रैक्टर ब्रांड की बात की जाए तो आयशर उनमें से एक रहा है। भारत में साल 1959 से ही ट्रैक्टर का निर्माण कर रही यह कंपनी किसानों की विभिन्न जरूरतों के मुताबिक ट्रैक्टरों की पेशकश करती आ रही है। यह कंपनी वर्तमान में 18 एचपी से लेकर 60 एचपी तक की रेंज में 15 से ज्यादा मॉडलों की पेशकश करती है, जिनकी कीमत 2.90 लाख रुपए से लेकर 6.90 लाख रुपए तक जाती है।

भारत में आयशर के पोर्टफोलिओ में आयशर 242, आयशर 380, आयशर 548, आयशर 480 जैसे कई लोकप्रिय ट्रेक्टर हैं, लेकिन हम यहाँ आपको 36 एचपी की रेंज वाले आयशर 333 ट्रैक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपने शक्तिशाली इंजन के लिए जाना जाता है। आयशर के इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल खेती के साथ-साथ व्यवसायिक अनुप्रयोगों के लिए भी किया जाता है।

आयशर 333 का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

आयशर 333 ट्रेक्टर 2 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है, जिसकी कुल लंबाई 3,435 मिमी और व्हीलबेस 1,970 मिमी रखा गया है। यह ट्रैक्टर 1,670 मिमी चौड़ा है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 360 मिमी का है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1,825 किलो है और इसकी हाइड्रोलिक क्षमता 1,600 किलो है।

eicher 333 tractor-4

आयशर 333 के टायर

आयशर 333 के फ्रंट टायर का रेसियो 6.00×16 है, जबकि रियर टायर 12.4×28 या 13.6×28 (वैकल्पिक) रेसियो का है, जो कि खेतो में जुताई के दौरान ट्रैक्टर को कीचड़ में फंसने से बचाता है। यह ट्रेक्टर बेहतर परफार्मेंस देता है और यह मैकेनिकल स्टीयरिंग के साथ आता है।

आयशर 333 का इंजन पावर और परफार्मेंस

पावर देने के लिए आयशर 333 को 2365 सीसी 3-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जो कि 36 एचपी की पावर उत्पन करता है। यह इंजन 8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियर के साथ आता है। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 27.7 किमी प्रति घंटा है, जबकि इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 45 लीटर है।

eicher 333 tractor-2

आयशर 333 में सिंगल और एक वैकल्पिक ड्यूल क्लच है, जो कि कामकाज को सूचारू बनाने में मदद करता है। प्रभावी ब्रेकिंग और कम फिसलन के लिए ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक या वैकल्पिक तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं। ट्रैक्टर का मैनुअल स्टीयरिंग इसे कंट्रोल करने में काफी मदद करता है।

आयशर 333 की माइलेज

कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर छोटे और सीमांत किसानों के लिए बगीचों और खेतों को अधिक लाभदायक बनाता है। आयशर 333 ट्रैक्टर आयशर मिनी ट्रैक्टर रेंज के बीच एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है और इसमें कृषि कार्य को आसान और उत्पादक बनाने के लिए विशेष विशेषताएं हैं। हालांकि इसका माइलेज उपलब्ध नहीं है, वहीं इसका रखरखाव भी काफी कम है।

eicher 333 tractor-3

आयशर 333 की कीमत

भारत में आयशर 333 की कीमत 4.74 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है।