आयशर 280 प्लस 4WD को हाल ही में पेश किया गया है और इसकी मदद से बागवानी, स्प्रे का काम और ट्रॉली से ढुलाई की जा सकेगी
लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड आयशर ने भारतीय किसानों के लिए अपना एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि आयशर 280 प्लस 4WD मिनी ट्रैक्टर इस साल का सबसे आधुनिक मिनी ट्रैक्टर है। इसे 26 एचपी की रेंज में पेश किया गया है और कंपनी से इसको ‘हर बात में प्लस’ टैगलाइन के साथ पेश किया है। इस मिनी ट्रैक्टर को मुख्य रूप से छोटे-मोटे काम और बागवानी के लिए विकसित किया गया है। आइए, इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
आयशर 280 प्लस 4WD भारतीय मिनी ट्रक्टर मार्केट में अपनी छाप छोड़ने को तैयार है। आयशर ने इसे 26 एचपी रेंज के साथ पेश किया है। इसे 1290 सीसी का सिम्प्सन वॉटर कूल्ड, 2 सिलेंडर सिंगल क्लच इनलाइन फ्यूल इंजेक्शन पंप वाला इंजन मिलता है। इस इंजन को कुल 12 गियर मिलते हैं, जिसमें 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स शामिल हैं। आयशर 280 Plus 4WD ट्रैक्टर ऑइल immersed ब्रेक्स के साथ आता है और इसमें पावर स्टीयरिंग मिलता है।
इसके फ्रंट टायर्स का साइज 12.7 सेमी x 30.48 सेमी (5.0 x 12) है। वहीं दूसरी ओर रियर टायर्स 20.32 सेमी x 45.72 सेमी (8 x 18) के साइज के साथ आते हैं। विकल्पों की बात करें तो इसके फ्रंट टायर 17.78 सेमी x 30.48 सेमी (180 / 85D12) और रियर टायर 21.08 सेमी x 50.80 सेमी (8.3 x 20) के साथ आते हैं। आयशर 280 प्लस 4WD की लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम है।
आयशर 280 प्लस 4डब्ल्यूडी के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2870 मिमी, चौड़ाई 1140 मिमी, ऊंचाई 1320 मिमी, व्हीलबेस 1550 मिमी और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 23 लीटर की है। एक्सेसरीज की बात करें तो ये टिपिंग ट्रेलर किट, स्विंगिंग ड्रॉ बार, कंपनी फिटेड ड्रॉबार, हिच रेल्स और टॉप लिंक के साथ आता है। इसकी मदद से आप बागवानी, स्प्रे का काम और ट्रॉली से ढुलाई का काम कर सकते हैं।
विशेष रूप से 4WD सिस्टम के साथ आने वाला ये मिनी ट्रेक्टर दो विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें एक 3 फुट और दूसरा ट्रेक्ट्रर 3.6 फुट की चौड़ाई के साथ उपलब्ध है। ये आधुनिक ट्रैक्टर एडवांस क्वालिटी के साथ बेहतरीन ऑन फील्ड प्रदर्शन के लिए तैयार किया गया है। इसे खासकर उन भारतीय किसानों द्वारा पसंद किया जाएगा, जो मॉडर्न खेती की सोच रखते हैं। आयशर ट्रैक्टर में सिंगल क्लच, सहायक वाल्व और दो गति पीटीओ (पावर टेकर-ऑफ) है। ट्रैक्टर कंपनी का कहना है कि 280 Plus 4WD का इस्तेमाल 30 कृषि कार्यों के लिए किया जा सकता है।
इस मिनी ट्रैक्टर को लगभग 3.7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है और ये कीमतें 4.2 लाख रुपये तक जाती हैं। आपको बता दें कि भारत में ट्रैक्टरों की कीमत उनके कार्य और खरीदने के स्थान के हिसाब से भिन्न होती हैं। अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर आयशर 280 प्लस 4डब्ल्यूडी की सही कीमतों का पता लगा सकते हैं। आयशर कंपनी हमेशा ट्रैक्टर को पसंद, विशेषताओं, गुणवत्ता और इसकी सर्वोत्तम कीमत के अनुसार उपलब्ध कराती है जिससे यह हर किसी के बजट में उपयुक्त और आसानी से फिट हो जाता है। भारत में यह आयशर ट्रैक्टर एक ईंधन-कुशल इंजन द्वारा संचालित है जो उपयोग और अनुप्रयोगों में संगत और मजबूत है।