आयशर 188 मिनी ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

Eicher 188 Mini tractor-5

आयशर 188 मिनी ट्रैक्टर 828 सीसी, 1-सिलेंडर, डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 2400 आरपीएम पर 18 एचपी की पावर विकसित करता है

आयशर ट्रैक्टर केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे विश्वसनीय ट्रैक्टर ब्रांडों में से एक है और देश में 1959 से ही ट्रैक्टर का निर्माण कर रही यह कंपनी किसानों के बीच काफी लोकप्रिय भी है। कंपनी वर्तमान में 18 एचपी से लेकर 60 एचपी तक की रेंज में 15 से ज्यादा मॉडलों की पेशकश करती है, जिसमें आयशर 242, आयशर 380, आयशर 548, आयशर 480 जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं।

आयशर कंपनी भारतीय बाजार में छोटे किसानों की जरूरतों की पूर्ति के लिए आयशर 188 ट्रैक्टर की भी पेशकश करती है, जो कि 18 एचपी की रेंज में आने वाला एक मिनी ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन, शानदार प्रदर्शन और किफायती इंजन के लिए जाना जाता है और इसका इस्तेमाल खेती के साथ-साथ छोटे-मोटे व्यवसायिक अनुप्रयोगों के लिए भी किया जा सकता है।

आयशर 188 ट्रैक्टर का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

आयशर 188 ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1,420 मिमी का है और इसमें 30 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक बिना रूके कार्य करने की क्षमता प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर में वजन उठाने की क्षमता 700 किलो है।Eicher 188 Mini tractor-3

आयशर 188 ट्रैक्टर के टायर

आयशर 188 ट्रैक्टर मूलरूप से 2WD (व्हील ड्राइव) के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसके फ्रंट टायर का साइज 5X12 और रियर टायर का साइज 8X18 है। ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए ऑयल इर्मस्ड ब्रेक्स दिए गए हैं, जो कि प्रभावी ब्रेकिंग और कम फिसलन प्रदान करते हैं। इसमें मैकेनिकल स्टियरिंग और पावर स्टियरिंग का विकल्प दिया गया है, जो कि संचालन को आसान बना देता है।

आयशर 188 ट्रैक्टर का इंजन पावर और परफार्मेंस

आयशर 188 ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 828 सीसी, 1-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2400 आरपीएम पर 18 एचपी की पावर विकसित करता है। इंजन को 10 गियरबॉक्स (8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स) के साथ जोड़ा गया है।Eicher 188 Mini tractor-4

आयशर 188 ट्रैक्टर के फीचर्स और एक्सेसरीज

आयशर 188 ट्रैक्टर को एक मॉडर्न केबिन दिया गया है और इसकी सीट काफी आरामदायक है। यह सिंगल फ्रिक्शन प्लेट क्लच के साथ आता है, जो कि इसकी संचालन क्षमता में सुधार करता है और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाता है। इसमें ऑप्टिमाइज फ्रंट और रियर ट्रैक चौड़ाई है, जबकि टूल्स, बम्पर, बलास्ट वेट और कैनोपी आदि इसे अतिरिक्त एक्सेसरीज के रूप में दिया जा रहा है। यह ट्रैक्टर रोटोवेटर, बुवाई, थ्रेसिंग, छिड़काव के साथ-साथ ढुलाई का भी कार्य कर सकता है।

आयशर 188 ट्रैक्टर का माइलेज

हालांकि आयशर 188 ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन आयशर का दावा है कि यह वैल्यू फॉर मनी ट्रैक्टर है, जिसकी मेंटनेंस लागत भी काफी कम है।Eicher 188 Mini tractor-2

आयशर 188 ट्रैक्टर की कीमत

भारत में आयशर 188 ट्रैक्टर की कीमत 2.90 लाख रूपए से लेकर 3.10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।