भारत में eBikeGo Rugged इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत 79,999 रूपए

ebike rugged electric

भारत में eBikeGo Rugged इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर को 1.9 kWh क्षमता वाले दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जो कि 160 किमी की रेंज देने में सक्षम है

इलेक्ट्रिक दोपहिया मोबिलिटी प्लेटफॉर्म eBikeGo ने भारत में अपने eBikeGo Rugged इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। खरीददारों के लिए य़ह इलेक्ट्रिक स्कूटर जी1 और जी1 प्लस के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 79,999 रूपए और 99,999 रूपए (एक्स शोरूम) है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि केन्द्र सरकार के फेम-2 नीति में बदलाव और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा ईवी की खरीद पर दी जानें वाली सब्सिडी का लाभ इस स्कूटर की खरीद पर भी मिलेगा।

इस तरह यहां दी गई कीमतें खरीददारी के वक्त और भी कम हो जाएगी। कंपनी ने लान्च के साथ ही इस स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसकी डिलीवरी नवंबर 2021 से शुरू होगी। कंपनी ने Rugged इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर को एक स्मार्ट ईवी के रूप में पेश किया है, जिसमें 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ एक अपग्रेड आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) सिस्टम है।

नए eBikeGo Rugged इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर को संचालित करने के लिए 1.9 kWh क्षमता वाला दो बैटरी पैक (स्वैपेबल) दिया गया है, जो कि चार्जिंग सुविधा को और भी आरामदायक बनाने में मदद करता है। इस ट्विन बैटरी को केवल 3.5 घंटे (प्रत्येक) में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। यह बैटरी पैक 3 kW (4 बीएचपी) के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है।

ebike rugged electricइस बैटरी पैक को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 160 किमी की रेंज दे सकता है और स्कूटर की अधिकतम स्पीड 70 किमी प्रति घंटा तक है। नया eBikeGo Rugged इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर 14-इंच के व्हील पर सवारी करता है और इसे एक समर्पित ऐप, ओवर-द-एयर ऑपरेशन के माध्यम से इंटेलिजेंट व्हीकल मानिटरिंग सिस्टम भी मिला है।

स्कूटर के साथ नेविगेशन और वाहन स्पेस की सुविधाएं भी है, जबकि इसमें लीडिंग लिंक, एंटी-डाइव फोर-पॉइंट एडजस्टेबल फ्रंट शॉक्स और फोर-पॉइंट एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इस स्कूटर से यूजर्स बिना उतरे एक बैटरी से दूसरी बैटरी में स्विच कर सकता है और यह उन्नत दोपहिया IOT सिस्टम के साथ आता है।

ebike rugged electricइस अवसर पर ईबाइकगो के फाउंडर और सीईओ इरफान खान ने कहा कि हम महत्वपूर्ण अध्ययन और तीन साल के इंतजार के बाद भारत के सबसे टिकाऊ, बुद्धिमान और मजबूत इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर Rugged के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं और इसे भारतीय सड़कों के लिए 2 x 2 kWh के साथ डिज़ाइन किया गया है। इसमें स्वैपेबल बैटरी और उन्नत सेंसर दिया गया है, जिसमें भारत की पहली स्वदेशी हब मोटर भी है।

बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन तमिलनाडु के कोयंबटूर में बूम मोटर्स के साथ मिलकर किया जाएगा और कंपनी अगले कुछ महीनों में 1 लाख वाहनों के उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है। ब्रांड की योजना में 3,000 से भी ज्यादा चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है, जबकि इसकी खरीद पर 7 साल की वारंटी और 3 साल की ओवरऑल वारंटी की पेशकश की जा रही है, जिसमें स्कूटर, बैटरी और चार्जर के लिए 20,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ विस्तारित वारंटी भी शामिल है।