Earth Energy ने भारत में इलेक्ट्रिक Scooter और motorcycles को किया लॉन्च – कीमत 92,000 रुपये से शुरू

Earth-Energy-Scooter-and-Motorcycle_.jpg

मुंबई बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप अर्थ एनर्जी ने भारत में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अर्थ एनर्जी ग्लाइड+ और 2 मोटरसाइकिल इवोल्व Z और इवोल्व R को लॉन्च किय़ा है

भारतीय मोटर वाहन उद्योग इन दिनों पर्यावरण के अनुकूल साधनों की ओर बढ़ रहा है और भारतीय खरीददार भी इन्हें खरीदने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि अभी यह उद्योग अपने प्राथमिक अवस्था में है और इलेक्ट्रिक वाहनों को लंबा सफर तय करना है। मौजूदा दौर में भारत में कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री केवल 1 प्रतिशत ही होती है, जिससे स्पष्ट है कि भारत में इस उद्योग को लंबा सफर तय करना है।

हालांकि मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी अर्थ एनर्जी (Earth Energy) ने भारत में अपने 3 नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अर्थ एनर्जी ग्लाइड+ (Earth Energy Glyde+) और 2 मोटरसाइकिल इवोल्व Z (Evolve Z) और इवोल्व R (Evolve R) को लॉन्च किय़ा है।

आपको बता दें कि अर्थ एनर्जी ग्लाइड+ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कि 2.4W इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है और 60 किमी/घंटा की गति प्रदान करता है। दावा है कि अर्थ एनर्जी ग्लाइड+ (Earth Energy Glyde+) एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज दे सकता है और इसका पावर आउटपुट 2.4 kW (3.26 hp) और टॉर्क आउटपुट 26 Nm है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 92,000 रुपये तय की है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस आई क्यूब आदि से है।

कंपनी द्वारा लॉन्च की गई इवोल्व Z (Evolve Z) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 96 AH/Li-ion बैटरी पैक मिला है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 100 किमी की रेंज देता है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है, जबकि पावर आउटपुट 5.3 kW (7.2 hp) और टॉर्क आउटपुट 56 एनएम का है। इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये है और भारत में इसका मुकाबला रिवॉल्ट आरवी 300 से है।

इसके साथ ही कंपनी ने तीसरी और शक्तिशाली मोटरसाइकिल इवोल्व आर (Evolve R) को भी लॉन्च किया है, जो कि 12.5 kW (17 PS) की अधिकतम पावर के साथ 54 Nm का टॉर्क उत्पन करता है। एक बार चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 100 किलोमीटर की रेंज दे सकती है और इसकी टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की है। इसकी कीमत 1.42 लाख रुपये है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इन सभी तीनों इलेक्ट्रिक वाहनों को 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है जबकि फास्ट चार्जिंग के माध्यम से इन्हें 40 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। पूरी रेंज में डे और नाइट के समय के दौरान सहजता से स्विच करने के लिए ऑटोमेटिक हेडलाइट इनेबल सुविधा और एक एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जो बैटरी SOC, वास्तविक समय सीमा और टीबीटी (टर्नबाउट टाइम) नेविगेशन जैसी कई जानकारी प्रदर्शित करता है।

इन सभी तीनों दोपहिया वाहनों को मार्शल ग्रे, जेट ब्लैक और व्हाइट के साथ तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस अवसर पर अर्थ एनर्जी ईवी के सीईओ और संस्थापक Rushi S ने कहा कि हम अपनी पहली श्रेणी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं और भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है।

बता दें कि 2017 में शुरू की गई दुबई की मूल कंपनी ग्रुशी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी अर्थ एनर्जी का मुख्यालय मुंबई में है और इसका शहर के बाहरी इलाके में आरएंडडी केंद्र है। कंपनी ने मुंबई के वसई में 7000 वर्ग फुट में फैला आरएंडडी सेटअप स्थापित किया है और इन-हाउस बैटरी पैक का उत्पादन करती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कार्गो वैन, कचरा संग्रहण वैन, स्कूल बस और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भी शामिल हैं। कंपनी ने वैश्विक बाजारों के लिए ऑटोनॉमस वाहन ड्राइवट्रेन भी विकसित किया है।

कंपनी ने अपने भविष्य की योजना पर बात करते हुए कहा कि अर्थ एनर्जी का यह प्लांट हर साल 12,000 यूनिट का उत्पादन कर सकती है। हम अब प्रति वर्ष 65,000 यूनिट्स के साथ एक बड़ा प्लांट स्थापित करना चाहते हैं। इसके अलावा कंपनी इस साल के आखिर तक 45 डीलर आउटलेट खोलने वाली है। वर्तमान में कंपनी के मुंबई में सात स्थानों पर सात डीलरशिप हैं।