भारत में इन 6 नई एसयूवी का बेसब्री से हो रहा है इंतज़ार – टाटा से हुंडई तक

2024-Hyundai-Creta-Rendered-1

भारतीय बाजार में इस वित्त वर्ष के अंत तक हुंडई, टाटा, महिंद्रा, किआ और टोयोटा अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही हैं

इस वित्त वर्ष के शेष महीनों में हुंडई, टाटा, महिंद्रा, किआ और टोयोटा जैसी कंपनियों से एसयूवी सेगमेंट में कुछ महत्वपूर्ण लॉन्च देखने की उम्मीद है। अपने इस लेख में हम इन सभी एसयूवी के बारे में जानेंगे।

1. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट

tata safari facelift-34

फेसलिफ्टेड टाटा हैरियर और सफारी का खुलासा पहले ही हो चुका है और इन्हें आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक इन्हें 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर टाटा डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी इन दोनों ही एसयूवी को कई एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट दिए हैं। दोनों का डिजाइन हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। साथ ही इनमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

2. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

2024 hyundai creta

हुंडई क्रेटा को इस वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और इसे कई बड़े अपडेट मिलने वाले हैं। इसमें नवीनतम सेंसुअस स्पोर्टीनेस फिलॉसफी से जुड़ा हुआ एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट फेसिया होगा और लेवल-2 ADAS की शुरुआत सहित इंटीरियर भी पर्याप्त अपडेट के साथ आएगा। जबकि 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन बरकरार रहेंगे। साथ ही इसमें 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टार्क उत्पन्न करने वाला नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पेश किया जाएगा।

3. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

2024-kia-sonet-8.jpg

किआ सोनेट फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के अनुरूप, सोनेट को एक्सटीरियर के साथ-साथ केबिन के अंदर भी बड़े अपडेट प्राप्त होंगे। हालांकि इंजन में बदलाव की उम्मीद नहीं है।

4. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

mahindra-XUV300-facelift-2.jpg

उम्मीद है कि महिंद्रा 2024 की शुरुआत में XUV300 का नया संस्करण लॉन्च करेगी। नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रोटोटाइप को कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है और हाल ही में परीक्षण के दौरान इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर देखा गया है। नई छवियां एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की उपस्थिति का संकेत देती हैं जिसे आगामी पांच-दरवाजे थार के साथ भी साझा किया जा सकता है।

5. टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर

toyota-taisor-rendering

टोयोटा आने वाले कुछ महीनों में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज्ड संस्करण लॉन्च करने वाली है। इस रीबैज्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप में डोनर की तुलना में मामूली एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव होंगे। इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि ये 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी।