भारत में Dual-Tone Renault Triber हुई लॉन्च, कीमत 5.30 लाख रूपए से शुरू

Renault Triber_

रेनो ट्राइबर को कुछ नए फीचर्स के अलावा फेयरी रेड कलर की जगह एक नया डुअल-टोन शेड दिया गया है

रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी प्रमुख एमपीवी रेनो ट्राइबर (Renault Triber) को अपडेट कर दिया है, जिसके तहत कार को ड्यूल-टोन कलर स्कीम मिला है। हालांकि यह कलर स्कीम कार के रेंज-टॉपिंग आरएक्सजेड (RXZ) ट्रिम तक ही सीमित है। रेनो ट्राइबर की कीमत 5.30 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 7.82 लाख रूपए तक जाती है।

रेनो ट्राइबर को एलईडी टर्न-इंडिकेटर्स (ORVMs में जुड़ी) और डुअल-टोन पेंट स्कीम की नई सुविधा मिली है, जबकि रेड कलर विकल्प के प्रतिस्थापन के रूप में एक नया एक्सटेरियर कलर ऑप्शन, Cedar ब्राउन को भी सूची में जोड़ा गया है। कार के अन्य एक्सटेरियर पेंट में व्हाइट, सिल्वर, ब्लू और मस्टर्ड शामिल हैं।

डुअल-टोन पेंट विकल्प विशेष रूप से एक ब्लैक कलर की रूफ के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा गाड़ी को अब ड्यूल हॉर्न सेटअप भी मिल रहा है। केबिन में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील (इंटीग्रेटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स के साथ) और ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट फीचर मिला है।

Renault Triber_-3

कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ), एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, ड्यूल ग्लोव बॉक्स सेटअप, सभी पावर विंडो, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं। सेफ्टी में इसे ABS और EBD, 4 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक आदि मिलते हैं। 

इस सात-सीटर एमपीवी को सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसकी आक्रामक मूल्य सीमा इसकी सफलता के प्रमुख कारणों में से एक है। कंपनी ने इसी तरह की रणनीति के साथ Kwid और Kiger को भी भारत में पेश किया है। कार में नए ड्यूल-टोन शेड को जोड़ने का मतलब है कि पैलेट से फ़िएरी रेड रंग को हटा दिया गया है, जिसमें मूनलाइट सिल्वर, इलेक्ट्रिक ब्लू, कूल व्हाइट, ज़ांस्कर ब्लू और आउटबैक ब्रॉन्ज़ शामिल हैं।

Renault Triber_-2

ट्राइबर के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं है और एमपीवी का 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन के साथ आना जारी रहेगा, जो कि 72 पीएस की पीक पावर और 96 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है और यह दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी शामिल है।

उम्मीद की जा रही है कि ट्राइबर को निकट भविष्य में 1.0-लीटर थ्री-पॉट इंजन का टर्बोचार्ज्ड वर्जन मिलेगा जो लगभग 100 PS की पावर विकसित करेगा। यह रेंज को आगे बढ़ाने में मदद करेगा और इस प्रकार ग्राहकों के एक व्यापक बैंड आकर्षित करेगा। वर्तमान में कंपनी Kiger खरीदने के लिए देख रहे ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।