5,555 रूपए प्रतिमाह में ऑल-न्यू Tata Altroz को लाएं घर – जानें डिटेल

tata-altroz 1

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) की खरीद पर आकर्षक ईएमआई स्कीम की पेशकश कर रही है। इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) और हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) से है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल की शुरूआत में टाटा टियागो (Tata Tiago), टाटा टिगोर (Tata Tigor), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) के साथ-साथ ऑल-न्यू टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) की शुरुआत की थी। इस प्रीमियम हैचबैक के बेस वेरिएंट XE पेट्रोल की कीमत 5.29 लाख रूपए से शुरू होकर रेंज टॉपिंग XZ अर्बन डीजल ट्रिम में 9.34 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

हालांकि इस वक्त ऑटोमोबाइल उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा है और कई निर्माता बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम और ईएमआई का ऑप्शन दे रहे हैं। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स ने भी अपनी नई एन्ट्री टाटा अल्ट्रोज की खरीद पर आकर्षक ईएमआई की शुरूआत की है।

टाटा मोटर्स के मुताबिक ग्राहक अब केवल पहले 6 महीनों के लिए 5,555 रूपए प्रतिमाह की ईएमआई पर कार को खरीद सकते हैं, जो कि लोन की राशि 5.5 लाख रूपए पर लागू होगी। इच्छुक ग्राहक कार को ऑनलाइन माध्यम या कंपनी की डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। यह ईएमआई अधिकतम पांच साल तक बढ़ाई जा सकती है।

tata altroz 2 1

टाटा अल्ट्रोज़ को पावर देने के लिए 1.2-लीटर के तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5-लीटर के चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रक डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। दोनों इंजन बीएस6 के अनुरूप हैं और 6,000 आरपीएम पर 86 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। स्टैंडर्ड के रूप में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है।

टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)​​ में सेफ्टी फीचर्स में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, कॉर्नरिंग स्टैबिलिटी कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ISOFIX एंकरेज और चाइल्ड सीट्स, वॉयस अलर्ट वॉर्निंग, पार्किंग असिस्टेंस, सीट हाइट एडजस्टेबल, सीटबेल्ट, और फॉग लैंप हैं और इसका प्रोडक्शन टाटा के नए मॉड्यूलर ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर किया गया है।

tata altroz

भारत में इस कार का मुकाबला मारूति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20), होंडा जैज (Honda Jazz) और फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) से है। डाइमेंशन में ये प्रीमियम हैचबैक 3,990 mm लंबी, 1,755 mm चौड़ी, और 2,501 mm ऊंची हैं। कार का व्हीलबेस 1,523 mm है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और बूटस्पेस 345 लीटर है। अल्ट्रोज भारत की 10 सुरक्षित कारों में से भी एक है।