Honda कार दीवाली 2020 डिस्काउंट – Amaze, City से Civic तक

honda amaze special edition 1

यहाँ दीवाली के त्यौहार पर होंडा कारों की खरीद पर मिल रहे सभी छूट और लाभों के बारे में बताया जा रहा है

फिलहाल होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) हमारे बाजार में अच्छी सफलता का आनंद ले रही है और कंपनी ने अक्टूबर 2020 में सकारात्मक बिक्री वृद्धि दर्ज की है। हालांकि यह संख्या काफी मामूली रही है और कंपनी को इससे भी ज्यादा उम्मीदें हैं। इसलिए कंपनी ने फेस्टिव सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।

ऐसे में अगर आप दीवाली पर होंडा कारों को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि होंडा इस दिवाली के दौरान कुछ आकर्षक छूट दे रही है, ताकि फेस्टिव सीजन में खरीददारों को आकर्षित किया जा सके। यहां आपको नवम्बर 2020 में होंडा कारों की खरीद पर मिल रहे लाख के बारे में बताया जा रहा हैः

होंडा अमेज (Honda Amaze)

होंडा पोर्टफोलियो की अमेज सबसे सस्ती सब-4 मीटर सेडान है और कंपनी इसकी खरीद पर पेट्रोल मॉडल पर 20,000 रुपये, और डीजल मॉडल पर 10,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा कार पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5 साल की विस्तारित वारंटी भी मिल रही है। अमेज का स्पेशल एडिशन भी 7,000 के नकद छूट और 15,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस पर मिल रहा है। ग्राहक केवल इन दो उपलब्ध लाभों में से एक का लाभ उठा सकते हैं। मौजूदा होंडा ग्राहकों के लिए 6,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रूपए के एक्सचेंज बोनेस की पेशकश कर रही है।

2020 Honda Jazz facelift

होंडा जैज़ (Honda Jazz)

जापानी कार निर्माता की लाइनअप में होंडा जैज़ एकमात्र हैचबैक की खरीद पर  25,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनेस मिल रहा है। कंपनी कार की खरीद पर 6,000 रुपए का लायल्टी बोनस और 10,000 रूपए का अतिरिक्त लाभ दे रही है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V)

होंडा डब्ल्यूआर-वी को कुछ महीने पहले ही बीएस6 अवतार में लॉन्च किया गया था, जिसके तहत इस कार को कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी मिले हैं। इस कार की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कार की खरीद पर अन्य कारों की तरह 6,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और होंडा के मौजूदा ग्राहकों को 10,000 का लाभ मिल रहा है।

2020 Honda City-14

होंडा सिटी (Honda City)

होंडा सिटी के पांचवे जेनरेशन को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था, और इस समय इस पर कोई छूट उपलब्ध नहीं है। हालांकि कंपनी कार के चौथे जेनरेशन पर 30,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जो कि बिक्री पर उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य होंडा कारों की तरह 6,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 10,000, रूपए का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है।

होंडा सिविक (Honda Civic)

होंडा सिविक के पेट्रोल मॉडल की खरीद पर 1 लाख की छूट और डीजल वेरिएंट पर 2.5 लाख रुपए की छूट है। इसके अलावा 6,000 रूपए का अतिरिक्त लॉयल्टी बोनस और होंडा के मौजूदा ग्राहकों को 10,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस मिल रही है।

* मौजूदा होंडा ग्राहकों को कंपनी अतिरिक्त लाभ दे रही है, जिसमें 6,000 रूपए का लॉयल्टी बोनेस और 10,000 (सभी वाहनों पर लागू) रूपए का लाभ मिल रहा है।