सितंबर 2020 में SUVs की खरीद पर 3.05 लाख रूपए तक की छूट

Mahindra cars

सितम्बर 2020 में बिक्री बढ़ाने के लिए कई कार निर्माता अपनी प्रमुख एसयूवी की खरीद पर छूट की पेशकश कर रहे हैं

भारत में कई कार निर्माताओं की चुनिंदा डीलरशिप सितम्बर 2020 में अपने पोर्टफोलियो में एसयूवी कारों की खरीद पर भारी छूट दे रही हैं, जिसमें 3.05 लाख रुपये तक की छूट शामिल है। इस तरह खरीददार इन कारों की खरीद पर नकद लाभ, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और एक्सेसरीज प्राप्त कर सकते हैं।

लिस्ट में सबसे पहली छूट महिंद्रा अल्टूरस जी4 (Mahindra Alturas G4) पर दिया जा रहा है, जिसके तहत 2.40 लाख रुपये की नकद छूट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है, जबकि XUV500 की खरीद पर 12,760 रुपये की नकद छूट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 9,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये की एक्सेसरीज दी जा रही है।

महिंद्रा बोलेरो की खरीद पर केवल 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि महिंद्रा XUV300 की खरीद पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। महिंद्रा स्कॉर्पियो के सभी ट्रिम्स पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

खरीददारों को एसयूवी के S5 ट्रिम की खरीद पर अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं, जिसमें 20,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं। रेनो इंडिया भी अपनी प्रमुख एसयूवी रेनो डस्टर के आरएक्सएस ट्रिम पर छूट दे रही है, जिसके तहत 25,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

इसी तरह जीप कंपास के Longitude ट्रिम की खरीद पर 1.80 लाख रुपये तक का लाभ पाया जा सकता है, जबकि टाटा हैरियर के सभी ट्रिम्स पर (डार्क एडिशन मॉडल को छोड़कर) 25,000 रुपये की नकद छूट, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ लाभ उठाया जा सकता है।

आपको बता दें कि विभिन्न कंपनियों की यह छूट शहर और स्टाक की उपलब्धता पर आधारित हो सकते हैं और यह फिलहाल 31 सितम्बर 2020 तक लागू होगा। उम्मीद है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में विभिन्न निर्माता अपनी कारों की खरीद पर खरीददारों के लिए और भी आकर्षक छूट की पेशकश कर सकती हैं।