फेस्टिव सीजन में Kia Carnival की खरीद पर 2.1 लाख रूपए की छूट

Kia Carnival

अगर आप किआ कार्निवल लेने का मन बना रहे हैं तो ये समय आपके लिए सबसे बेहतर है, कंपनी इस कार की खरीद पर 2.1 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है

किआ मोटर्स (Kia Motors) अपनी दमदार एमपीवी किआ कॉर्निवाल (Kia Carnival) की खरीद कुल 2.1 लाख रुपये तक के शानदार बेनिफिट्स दे रही है, जिसमें 46 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 80 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा कार की खरीद पर तीन साल के लिए 48 हजार रुपये का अनलिमिटेड किलोमीटर मेंटेनेंस पैकेज शामिल है। इतना ही नहीं, किआ कार्निवल के प्रेस्टीज और प्रीमियम वेरियंट के साथ 36,560 रुपये का रियर सीट एंटरटेनमेंट यूनिट भी देने की पेशकश कंपनी द्वारा की जा रही है।

खरीददार इस कार को आसानी से ले पाये इसके लिए कंपनी ने विशेष ईएमआई स्कीम्स का लॉन्च किया है। स्कीम में ईएमआई हॉलिडे प्लान को भी शामिल किया गया है, जिसके तहत कार खरीदने वाले को पहली ईएमआई देने के लिए 90 दिन का डिस्कांउट मिलता है। यह ऑफर उन लोगों के लिए काफी लुभावना है जिनकी जेब पर भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस का बड़ा असर पड़ा है।

कंपनी फ्लेक्सिबल ईएमआई ऑप्शन दे रही है जिसके अन्तर्गत कार खरीदने वाले को हर साल तीन ईएमआई को 50 प्रतिशत तक कम कराने की एक सुविधा दी जा रही है। इस स्कीम के तहत कंपनी उन खरीददारों को फायदा पहुंचाना चाहती है जो किन्हीं कारणों से ईएमआई नहीं चुका पाते है, लेकिन इस स्कीम के तहत वो भी आसानी से ईएमआई दे पाएंगे।

Next Gen 2021 Kia Carnival 2

ईएमआई की तीसरी स्कीम की बात करें तो इसमें यूजर्स को लो-ईएमआई प्लान ऑफर किया जा रहा है। इसमें कंपनी पहले 6 महीनों के लिए प्रति एक लाख रुपये पर 767 रुपये की ईएमआई ऑफर कर रही है। इस स्कीम के साथ भी कंपनी उन ग्राहकों को कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है जिन्हें आजकल पैसों की तंगी से जूझना पड़ रहा है।

किआ कार्निवल एमपीवी में 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है, यह इंजन 3,800rpm पर 200bhp की पावर और 1,750-2,750rpm पर 440Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। किआ कार्निवल में हाई-एंड फीचर्स मिलते हैं, जिसमें पावर्ड टेलगेट, कीलेस एंट्री ऐंड गो, वायरलेस चार्जिंग, पावर अजस्टेबल सीट्स, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, पावर विंडो, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल-पैन पावर्ड सनरूफ और लेदर अपहोस्ट्री शामिल हैं।

2020 Sedona

इस प्रीमियम एमपीवी के कैबिन में ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम मिलता है। कार्निवाल में किआ की इन-कार कनेक्टिवटी टेक्नॉलजी UVO कनेक्ट भी मिलती है, जबकि टॉप वेरियंट्स में पीछे बैठने वालों के लिए फ्रंट सीट के पीछे एंटरटेनमेंट पैकेज के साथ 10.1-इंच की अलग-अलग स्क्रीन है।

किआ कार्निवल भारत में तीन वेरियंट- प्रीमियम, प्रेस्टीज और लीमोजिन के साथ आती है। कार की कीमत 24.95 लाख रुपये से लेकर 33.95 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) के बीच है। ग्राहक को चुनने के लिए इस कार में 7 सीटर (स्टैंडर्ड), 8 सीटर (केवल प्रीमियम ट्रिम के साथ) और 9 सीटर (केवल प्रेस्टीज ट्रिम के साथ) का ऑप्शन मिलता है। इनोवा क्रिस्टा की तुलना में किआ कार्निवाल बड़ी और मायनों में आगे है।