दिसंबर 2020 में फॉक्सवैगन Polo और Vento की खरीद पर 1.20 लाख तक की छूट

Volkswagen Polo

दिसंबर 2020 में फॉक्सवैगन ने पोलो और वेंटो की खरीद पर विभिन्न तरह की छूट और कैश डिस्काउंट की पेशकश की है

भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार अब पटरी पर आने लगा है और साल भी समाप्त हो रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियां अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कई तरह की छूट दे रही हैं, जिसमें फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) भी शामिल है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में शामिल फॉक्सवैगन पोलो (Polo) और फॉक्सवैगन वेंटो (Vento) की खरीद पर दिसंबर 2020 में छूट दे रही है।

यह छूट भारत में फॉक्सवैगन डीलर की ओर से दिया जा रहा है, जिसके तहत ग्राहक एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट, और वफादारी छूट के रूप में लाभ उठा सकते हैं। कंपनी फॉक्सवैगन पोलो की खरीद पर 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस दे रही है।

फॉक्सवैगन वेंटो टीएसआई हाईलाइन प्लस वेरिएंट पर छूट में 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 80,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल हैं। वेंटो टीएसआई हाईलाइन एडिशन केवल 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ लिया जा सकता है। हालांकि कंपनी टिगुआन आलस्पेस पर कोई छूट नहीं दे रही है।

Volkswagen Vento-2

यहां ध्यान दिया आवस्यक है कि ये छूट अलग-अलग जगह के लिए अलग अलग हो सकते हैं, जिसके लिए आपको स्थानीय फॉक्सवैगन डीलरशिप से संपर्क करना होगा। फॉक्सवैगन का लॉयल्टी बोनस की पेशकश करना भी काफी दिलचस्प है, जो पहले से ही फॉक्सवैगन कार खरीद चुके ग्राहकों के लिए नई कार खरीदना फायदे का सौदा है।

बता दें कि भारत में फॉक्सवैगन Poloकी शुरूआती कीमत 6.69 लाख रूपए है, जो कि टॉप वेरिएंट में 10.95 तक जाती है, जबकि वेंटो कार की कीमत 8.93 लाख रुपए से शुरू होकर 13.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह कार पांच वेरिएंट ट्रेंडलाइन, कंफर्टलाइन, हाईलाइन, हाईलाइन+ और हाईलाइन एटी में आती है। फेस्टिव सीजन में कंपनी ने इसका एक स्पेशल एडिशन वेरिएंट रेड एन्ड व्हाइट भी उतारा है।

volksagen polo and vento_

बता दें कि स्कोडा ऑटो (Skoda Auto India) और फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) अगले कुछ वर्षों में अपने उत्पादन में लगभग तीन गुना वृद्धि करना चाहती है, जिसके तहत स्कोडा और फॉक्सवैगन अगले साल से हर छह महीने में एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं और इनका उत्पादन 2022 से शुरू हो जाएगा।