अक्टूबर 2021 में टोयोटा कारों पर छूट – ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, इनोवा, फॉर्च्यूनर

Toyota-Urban-Cruiser-8.jpg

अक्टूबर 2021 में टोयोटा अपनी कारों की खरीद पर 30,000 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सितंबर 2021 में भारत में कुल मिलाकर 9,284 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 के महीने में बेची गई 8,116 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 14 फीसदी की वृद्धि है। एक और इस वक्त जहाँ वैश्विक सेमीकंडक्टर की आपूर्ति की कमी के कारण कई निर्माता कम उत्पादन और बिक्री के दौर से गुजर रही है। यह बिक्री कुछ हद तक संतोषजनक है।

टोयोटा अक्टूबर 2021 में अपनी बिक्री को और भी ज्यादा बढ़ाने व फेस्टिव सीजन में खरीददारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी कुछ कारों की खरीद पर आकर्षक ऑफर व छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। खरीददारों के लिए टोयोटा ग्लैंजा के जी मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर कुल मिलाकर 30,000 रूपए तक के लाभ की पेशकश की जा रही है।

वास्तव में ग्लैंजा के जी मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 18,000 रूपए का एक्सचेंज या लॉयल्टी बोनस और 2,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। इसी तरह ग्लैंजा के वी मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 30,000 रूपए तक का लाभ है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट, 18,000 रूपए का एक्सचेंज या लॉयल्टी बोनस और 2,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।toyota glanzaइसके अलावा ग्लैंजा के अन्य सभी वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए तक की छूट की पेशकश की जा रही है, जिसमें खरीददारों के लिए 10,000 रूपए की नकद छूट और 8,000 रूपए का एक्सचेंज या लॉयल्टी बोनस का लाभ है। इसके साथ ही 2,000 रूपए के अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट की भी पेशकश की जा रही है।

टोयोटा अक्टूबर 2021 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर की खरीद पर किसी भी प्रकार की नकद छूट या कॉर्पोरेट छूट की पेशकश नहीं कर रही है, लेकिन इस कार की खरीद पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस बोनस उपलब्ध है। हालांकि कंपनी अपनी फॉर्च्यूनर, इनोवा, कैमरी और वेलफायर पर किसी भी प्रकार की छूट की पेशकश नहीं कर रही है और ये ऑफर केवल 31 अक्टूबर 2021 तक ही मान्य है। हाल ही में टोयोटा ने भारत में यारिस का उत्पादन बाद कर दिया है और इसकी जगह अगले साल टोयोटा बेलटा (रीबैज सियाज़) को लॉन्च किया जाएगा।toyota fortuner legenderबता दें कि टोयोटा ने हाल ही में भारत में फॉर्च्यूनर लिजेंडर 4×4 वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 42.33 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए रखी गई है। टोयोटा जल्द ही एक नई एंट्री-लेवल एमपीवी को पेश कर सकती है, जो कि एर्टिगा का रीबैज वर्जन होगा। इसके अलावा, मारुति सुजुकी और टोयोटा संयुक्त रूप से भारतीय बाजार के लिए दो नई एसयूवी विकसित कर रहे हैं। जिनमें से एक कॉम्पैक्ट (किआ सॉनेट प्रतिद्वंद्वी) और एक मध्यम आकार (हुंडई क्रेटा प्रतिद्वंद्वी) की एसयूवी होगी। इन दोनों एसयूवी को दोनों निर्माता अपने-अपने ब्रांड के तहत बेचेंगे।