फरवरी 2022 में निसान और डैटसन कारों पर उपलब्ध छूट – किक्स, मैग्नाइट, रेडी-गो, गो प्लस

Nissan Magnite

फरवरी 2022 में निसान और डैटसन कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 1 लाख रूपए तक की छूट उपलब्ध है

वाहन निर्माता इस साल बिक्री में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकांश निर्माता अपने वाहनों पर छूट की पेशकश कर रहे हैं। इसी कड़ी में निसान और डैटसन ने भी अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए इस महीने कई आकर्षक ऑफर की पेशकश की है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

फरवरी 2022 में डैटसन रेडी-गो की खरीद पर 20,000 रूपए तक की नकद छूट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसी तरह डैटसन गो की खरीद पर 20,000 रुपए की नकद छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।

हालाँकि इस कार की खरीद पर कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं है, लेकिन इस ऑफर के साथ खरीददारों के लिए यह कार काफी किफायती है। वहीं इस महीने डैटसन गो प्लस की खरीद पर भी समान रूप से 20,000 रुपए की नकद छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है, लेकिन इस पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है।bs6 datsun goवहीं दूसरी ओर निसान किक्स के 1.5-लीटर वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसके साथ ही अगर कोई खरीददार किक्स के इस वेरिएंट की ऑनलाइन बुकिंग करता है, तो उसे 5,000 रूपए का अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है।

इसी तरह निसान किक्स के 1.3-लीटर टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 70,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। इसके अलावा अगर खरीददार इस वेरिएंट की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से करते हैं को उनके लिए 5,000 का अतिरिक्त लाभ उपलब्ध है।Nissan-Kicks-4.jpgहालाँकि इस महीने कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट की खरीद पर किसी भी तरह के ऑफर की पेशकश नहीं की जा रही है।रिपोर्टों के अनुसार निसान भारतीय बाजार में अपने लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है और एक नई 7-सीटर एमपीवी विकास में है, जिसके 2023 में लॉन्च होने का अनुमान है। यह आगामी निसान एमपीवी संभवतः गो प्लस और यहाँ तक ​​​​कि रेनो ट्राइबर से भी बड़ी होगी।