सितंबर 2021 में मारुति सुजुकी नेक्सा कारों पर छूट – इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस

Maruti XL6

सितंबर 2021 में मारूति सुजुकी अपनी नेक्सा रेंज पर उपलब्ध कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 57,500 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

अगस्त 2021 के महीने में मारूति सुजुकी ने कुल मिलाकर 1,05,775 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 1,13,033 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी की गिरावट है। कंपनी अब सितंबर 2021 में अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने नेक्सा रेंज की कारों की खरीद पर भी आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल है।

सितंबर 2021 में मारुति इग्निस की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट की पेशकश की जा रही है, जबकि प्रीमियम हैचबैक मारूति सुजुकी बलेनो की खरीद पर भी समान रूप से 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

मारूति सुजुकी जल्द ही लाभ बढ़ाने के लिए अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो को एरिना रेंज से भी बेचने की योजना बना रही है। कंपनी भारत में अगले साल तक बलेनो के फेसलिफ्ट एडिशन को भी पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है। फेसलिफ्ट एडिशन में फ्रंट व रियर में कई बदलाव होंगे और टेल लैम्प्स, हेडलैम्प्स और अन्य स्टाइलिंग एलिमेंट इसे नया लुक देने में मदद करेगें।Maruti Suzuki Baleno 2मारूति सुजुकी सितंबर 2021 में अपनी सेडान सियाज की खरीद पर पर किसी भी प्रकार की नकद छूट की पेशकश नहीं कर रही है, लेकिन इसे 25,000 हजार रुपए के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा खरीददारों के लिए मारूति सुजुकी सियाज की खरीद पर 7,500 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है।

दूसरी ओर सितंबर 2021 में मारुति एस-क्रॉस की खरीद पर कंपनी सबसे ज्यादा 57,500 रूपए तक की छूट की पेश कर रही है, जिसके तहत एस-क्रॉस की खरीद पर 25,000 रूपए तक की नकद छूट की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा एस-क्रॉस की खरीद पर खरीददारों के लिए 25,000 रूपए का एक्सचेंज और 7,500 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है।

Maruti Scrossहालांकि सितंबर 2021 में एक्सएल6 एमपीवी की खरीद पर कोई छूट नहीं है और यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि ऊपर दी गई छूट केवल 30 सितंबर 2021 तक ही मान्य हैं। इसलिए खरीददारों को नजदीकी मारूति सुजुकी डीलरशिप व कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जानें की सलाह दी जाती है। भारत में मारूति सुजुकी जल्द ही सेलेरियो के नए जेनरेशन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे जल्द ही पेश किया जा सकता है।