अक्टूबर 2021 में मारुति सुजुकी नेक्सा कारों पर छूट – इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस

Maruti-Ignis.jpg

अक्टूबर 2021 में मारूति सुजुकी अपनी नेक्सा रेंज पर उपलब्ध कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 45,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारूति सुजुकी ने सितंबर 2021 में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 66,415 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 1,50,040 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 46 फीसदी की गिरावट है। अब कंपनी अक्टूबर 2021 में अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

अक्टूबर 2021 में प्रीमियम हैचबैक बलेनो के सिग्मा और डेल्टा एमटी वेरिएंट की खरीद पर 27,500 रूपए तक का अधिकतम लाभ है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 2,500 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है, जबकि बलेनो एनवर्सरी एडिशन पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

बलेनो सीवीटी वेरिएंट पर कोई नकद लाभ नहीं है, लेकिन 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके साथ ही अगर खरीददार नवरात्रि में बलेनो के किसी भी मॉडल को बुक कराते हैं तो वे 5,000 रूपए के अतिरिक्त लाभ के पात्र होंगे, जबकि सियाज़ की खरीद पर अधिकतम 30,000 रूपए तक का लाभ है, जिसमें कोई नकद छूट नहीं है।Maruti XL6 सियाज की खरीद पर 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। इसी तरह अक्टूबर 2021 में मारूति सुजुकी इग्निस की खरीद पर अधिकतम लाभ 17,500 रूपए तक का है, जिसमें 5,000 रूपए तक की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रूपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट डिस्काउंट उपलब्ध है।

एस-क्रॉस की खरीद पर भी 45,000 रूपए तक का लाभ है, जिसमें 15,000 रूपए की नकद छूट, 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। हालांकि इस महीने मारूति एक्सएल6 की खरीद पर कोई छूट नहीं है और यह ऑफर केवल 31 अक्टूबर 2021 तक ही मान्य है। इसलिए खरीददारों को उनके नजदीकी डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जानें की सलाह दी जाती है।

Maruti Scrossबता दें कि इन दिनों मारूति सुजुकी देश में नई जेनरेशन सेलेरियो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो नई सेलेरियो को 10 नंवबर को लॉन्च किया जा सकता है। सेलेरियो का नया जेनरेशन मौजूदा मॉडल की तुलना में आकार में बड़ा होगी और अबकी बार इस कार के ब्रांड के नए लाइट हॉर्टेक्ट आर्किटेक्चर पर स्विच होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला पहले की तरह टाटा टियागो, रेनो क्विड, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और खुद मारूति स्विफ्ट जैसी कारों से हो रहेगा।