नवंबर 2021 में मारुति सुजुकी (नेक्सा) कारों पर छूट- बलेनो, इग्निस, सियाज, एस-क्रॉस

Maruti-Ignis.jpg

नवंबर 2021 में मारुति सुजुकी (नेक्सा) कारों पर छूट की पेशकश की जा रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है

भारत में दिवाली का त्यौहार भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन दिवाली की बिक्री का बोनस अभी भी जारी है। मारुति सुजुकी इस महीने अपनी कारों पर कुछ दिलचस्प सौदों और लाभों की पेशकश कर रही है। लिहाजा यहां हमने नेक्सा रेंज पर बिक्री के लिए उपलब्ध सभी छूट और ऑफर को विस्तार दिया है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

मारुति इग्निस की खरीद पर इस महीने 5,000 रूपए तक की नकद छूट उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस कार की खरीद पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रूपए तक का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसी तरह मारुति बलेनो के मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपये की नकद छूट है, लेकिन बलेनो के सीवीटी वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है।

हालांकि बलेनो के सभी वेरिएंट पर समान रूप से 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये तक के कॉर्पोरेट छूट की पेशकश भी की जा रही है। नवंबर 2021 में कॉम्पैक्ट सेडान सियाज़ की खरीद पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन इस सेडान की खरीद पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।Maruti Ciazइसके अलावा चुनिंदा खरीदार इस कार की खरीद पर 5,000 रूपए कॉर्पोरेट छूट का लाभ उठा सकते हैं। मारुति सुजुकी के प्रमुख मॉडल एस-क्रॉस की खरीद पर 15,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए तक का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

नवंबर 2021 में एक्सएल6 की खरीद पर इस महीने कोई आधिकारिक डील और ऑफर उपलब्ध नहीं है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि उपर दिए गए छूट को लेकर कंपनी की अपनी शर्तें हो सकती हैं और यह केवल 30 नवंबर तक ही मान्य है। इसलिए खरीदददारों को नजदीकी मारूति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जानें की सलाह दी जाती है।Maruti-Suzuki-Baleno-rear-three-quarterबता दें कि सेमीकंडक्टर की कमी के वैश्विक संकट के बीच देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए गंभीर चुनौती रही। मारुति सुजुकी ने अक्टूबर के महीने में 1,38,335 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि कंपनी ने 21,322 यूनिट्स का निर्यात जो अब तक का सबसे ज्यादा है। मारुति सुजुकी को सालाना आधार पर 24 फीसदी का नुकसान हुआ है।