फरवरी 2022 में मारूति सुजुकी (नेक्सा) कारों पर छूट – इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस

BS6 Scross Petrol

फरवरी 2022 में मारूति सुजुकी अपनी नेक्सा लाइनअप पर उपलब्ध कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 30,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

मारूति सुजुकी बिक्री के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जो देश में किफायती कारों की एक लंबी सीरीज की पेशकश करने के लिए जानी जाती है। यह कंपनी भारत में नेक्सा और एरीना डीलरशिप के माध्यम से कारों की बिक्री करती है और इस महीने भी अपनी नेक्सा रेंज पर उपलब्ध कारों की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।

फरवरी 2022 में मारुति इग्निस की खरीद पर 5,000 रुपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। वहीं मारुति बलेनो एमटी की खरीद पर 10,000 रुपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

इसके साथ ही मारुति सुजुकी बलेनो सीवीटी की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन इस पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। मारुति जल्द ही भारत में बलेनो फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं मारुति सियाज सेडान की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।Maruti Ciazइसी तरह मारुति एस क्रॉस की खरीद पर फरवरी 2022 में सबसे ज्यादा छूट उपलब्ध है। इस महीने एस-क्रॉस की खरीद पर 15,000 रुपए की नकद छूट और 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। इसके अलावा इसकी खरीद पर 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हालाँकि मारूति सुजुकी एक्सएल6 की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट उपलब्ध नहीं है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी ऑफर केवल 28 फरवरी 2022 तक ही मान्य हैं और स्टॉक उपलब्ध रहने तक ही लागू होंगे। इन्हें लेकर कंपनी की अपनी शर्ते भी हो सकती हैं। इसलिए खरीददारों को ज्यादा जानकारी के लिए मारूति सुजुकी के किसी नजदीकी नेक्सा डीलरशिप या ऑनलाइन वेबसाइट पर जानें की सलाह दी जाती है।maruti xl6 mpvबता दें कि भारत में मारूति सुजुकी कुछ नई कारों को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें सबसे पहले बलेनो के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया जाना है। इसके अलावा कंपनी की लाइनअप में विटारा ब्रेजा का नया जेनरेशन, ऑल्टो का नया जेनरेशन, एर्टिगा व एक्सएल6 का फेसलिफ्ट वर्जन और एक नई मिड-साइज एसयूवी शामिल है।