दिसंबर 2021 में मारूति सुजुकी (एरीना) कारों पर छूट – ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, वैगनआर

2021 maruti celerio vs wagonr

दिसंबर 2021 में मारूति सुजुकी के एरीना रेंज की कारों पर 48,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

मारूति सुजुकी ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 1,09,712 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 202O में बेची गई 1,35,775 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 19.02 फीसदी की गिरावट है। कंपनी इस महीने यानि दिसंबर 2012 में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए 48,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

दिसंबर 2021 में मारूति सुजुकी ऑल्टो के स्टैंडर्ड वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है, जबकि अन्य पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 30,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस उपलब्ध है।

हालांकि ऑल्टो के सीएनजी वेरिएंट पर कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस नहीं है, लेकिन केवल 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस उपलब्ध है। इसी तरह मारूति एस-प्रसो के सीएनजी वेरिएंट पर केवल 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस उपलब्ध है, जबकि अन्य सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस उपलब्ध है।maruti swift-2

हालाँकि मारूति वैगनआर के पेट्रोल व सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 20,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। हाल ही में मारूति सुजुकी ने सेलेरियो के नए जेनरेशन को लॉन्च किया है और इसकी खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, लेकिन इस पर कोई कॉर्पोरेट बोनस नहीं है।

मारूति सुजुकी स्विफ्ट के एलएक्सआई व वीएक्सआई वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट और जेडएक्सआई व जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है, जबकि सभी वेरिएंट पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।2020-vitara-brezza-facelift-dealerships-4इसी तरह मारूति सुजुकी डिजायर के सभी वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस उपलब्ध है, जबकि मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर इस महीने 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस उपलब्ध है।

मारूति ईको के पेट्रोल वेरिएंट की खऱीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस उपलब्ध है, जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट पर केवल 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस उपलब्ध है। हालाँकि इस महीने मारूति सुजुकी एर्टिगा की खरीद पर कोई छूट नहीं है और ऊपर दिए सभी ऑफर केवल 31 दिसंबर तक ही मान्य हैं।