दिसंबर 2023 में मारुति नेक्सा कारों पर छूट – इग्निस, बलेनो, सियाज, जिम्नी, विटारा

maruti grand vitara-21
Pic Source: Abhinandan Panwar

दिसंबर 2023 के महीनें में मारुति नेक्सा डीलरशिप पर उपलब्ध कारों की खरीद पर मॉडल के आधार पर 2.21 लाख रूपए तक की भारी छूट उपलब्ध है

जैसे-जैसे हम 2023 के अंत के करीब पहुँच रहे हैं, वैसे-वैसे भारत में अपना कारोबार कर रही कार कंपनियों की छूट भी बढ़ती जा रही है, जिसमें मारूति सुजुकी भी शामिल है। मारुति सुजुकी के प्रीमियम रिटेल नेटवर्क मारुति नेक्सा ने अपने विभिन्न मॉडलों पर साल के अंत में आकर्षक छूट की पेशकश करना शुरू कर दी है। दिसंबर 2023 की पेशकश में संभावित कार खरीदारों को महत्वपूर्ण छूट दी जा रही है, जिसमें विभिन्न मॉडलों पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और स्क्रैपेज बोनस उपलब्ध हैं।

मारुति इग्निस के मैनुअल वेरिएंट को 40,000 रुपए और एएमटी वेरिएंट को 35,000 रुपये की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस हैचबैक पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है। वहीं इग्निस लिमिटेड वेरिएंट पर 10,000 रूपए से लेकर 20,500 रूपए की नकद छूट दी जा रही है, जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट समान है।

इसी तरह मारुति बलेनो सीएनजी व पेट्रोल एडिशन को क्रमशः 25,000 और 30,000 रुपए की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है, जबकि एक्सचेंज बोनस के रुप में 10,000 रुपए और कॉर्पोरेट छूट के रुप में 2,000 रुपए की छूट उपलब्ध है, जो कि संभावित खरीदारों के लिए ऑफर्स को बेहतर बनाते हैं।

maruti baleno_
Pic Source: Vaibhav Nande

मारुति सियाज़ भारत में एक लोकप्रिय सेडान है और इस महीने इसे 25,000 रुपये की नकद छूट के साथ पेश किया जा रहा है। इस पर 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है। वहीं मारुति जिम्नी के थंडर एडिशन के अल्फा वेरिएंट पर 1 लाख रूपए और जेटा वेरिएंट पर 2 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है, जबकि 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है।

इसी तरह जिम्नी के रेग्यूलर वेरिएंट के अल्फा वर्जन पर 1.16 लाख रूपए और जेटा पर 2.16 लाख रुपए की नकद छूट है और 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है। इसी प्रकार मारुति फ्रोंक्स के पेट्रोल और टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के लिए 15,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है, जबकि नेक्सा लाइनअप की एक और एसयूवी ग्रैंड विटारा के चुनिंदा वेरिएंट पर 15,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।

maruti jimny-6

हालाँकि फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है, लेकिन अगर आप किसी कार को स्क्रैप कराते हैं तो बोनस के रूप में विभिन्न मॉडलों पर 30,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है, जो ग्राहकों को ज्यादा पर्यावरण-अनुकूल वाहनों में अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित करती है। हालाँकि ये छूट अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए अपने नजदीकी नेक्सा शोरूम में जाँच अवश्य करें।