जून 2021 में हुंडई कारों पर छूट – सैंट्रो, ग्रैंड 10 निओस, औरा, आई20, कोना

Hyundai Motor India

जून 2021 में हुंडई अपनी कारों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है, जिसके तहत खरीददार हुंडई कारों की खरीद पर अधिकतम 1.5 लाख रूपए तक का लाभ उठा सकते हैं

मई 2021 में हुंडई ने भारत में कुल मिलाकर 25,001 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 140 फीसदी की वृद्धि है, क्योंकि कंपनी ने मई 2020 में कुल मिलाकर करीब 6,800 कारों की बिक्री की थी, हालांकि मासिक आधार पर हुंडई ने 76 फीसदी की गिरावट देखी है, क्योंकि मई में कंपनी ने 49,002 यूनिट कारों की बिक्री की थी।

हालांकि जून में कंपनी को बिक्री बढ़ने की उम्मीद है और इसलिए कंपनी अपने कारों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है, जिसके तहत नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और क़ॉर्पोरेट छूट का लाभ दिया जा रहा है। खरीददार जून 2021 में हुंडई सैंट्रो के ईरा  और सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट और अन्य वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा सैंट्रो के सभी वेरिएंट की खरीद 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसी तरह ग्रैंड आई10 निओस के अलग अलग वेरिएंट की खरीद पर अलग-अलग तरह का ऑफर पेश किया गया है।खरीददारों के लिए इस कार के 1.0 लीटर टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रूपए की नकद छूट, मैग्ना एमटी वेरिएंट पर 25,000 रूपए की नकद छूट, अन्य एमटी वेरिएंट पर 15,000 रूपए की नकद छूट और 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 टर्बो डीजल एमएमटी वेरिएंट पर 10,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है।

Hyundai Grandi10 Nios

इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन सीएनजी सहित सभी वेरिएंट की खरीद पर अतिरिक्त रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। इसी तरह हुंडई औरा सेडान के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रूपए की नकद छूट मिल रही है। जबकि 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 टर्बो डीजल एमटी पर 15,000 रूपए की नकद छूट और एएमटी वेरिएंट की खरीद पर 10,000 की नकद छूट उपलब्ध है।

हालांकि औरा सीएनजी वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन सीएनजी के साथ-साथ सभी वेरिएंट पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की क़ॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। कंपनी एक्सेंट प्राइम की खरीद पर कुल मिलाकर 50,000 रूपए की छूट दे रही है, जबकि प्रीमिय़म हैचबैक आई20 के आईएमटी और डीजल वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसके अलावा करीब 12,999 रूपए तक का शील्ड आफ ट्रस्ट मुफ्त दिया जा रहा है, जो कि 5 साल या 60,000 किमी तक के लिए है।

Hyundai Kona

हुंडई अपनी कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी की खरीद पर सबसे ज्यादा 1.5 लाख रूपए तक का लाभ दे रही है, जबकि क्रेटा, वेन्यू, वेर्ना, एलांट्रा और टक्सन की खरीद पर किसी भी प्रकार की कोई छूट की पेशकश नहीं की जा रही है। हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर कार के स्ट़ाक की उपलब्धता पर निर्भर करेगा और केवल 30 जून तक ही मान्य होगा।