दिसंबर 2023 में हुंडई कारों पर छूट – i10, i20, औरा, वेर्ना, टक्सन, कोना ईवी

2022-hyundai-tucson-2

दिसबंर 2023 के महीनें में हुंडई कारों पर मॉडल के आधार पर 3 लाख रूपए तक की भारी छूट उपलब्ध है

साल के अंत में आमतौर पर सभी कार ब्रांड अपना स्टॉक खत्म करने के लिए कारों पर छूट की भारी पेशकश करती हैं, जिसमें हुंडई भी शामिल है। हुंडई दिसंबर 2023 के महीने में अपने विभिन्न मॉडलों पर साल के अंत में आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

दिसंबर 2023 में हुंडई ग्रैंड आई10 के सीएनजी वेरिएंट पर 35,000 रुपए, नॉन सीएनजी वेरिएंट पर 20,000 रुपए और एएमटी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है, जबकि सभी मॉडलों पर समान रुप से 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। जो इस ऑफर्स को बहुत ही आकर्षक बनाने का कार्य कर रहा है।

भारत में हुंडई औरा सेडान भी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और इस महीने इसके सीएनजी वेरिएंट पर 20,000 रुपए की नकद छूट और अन्य वेरिएंट पर 10,000 रुपए की नकद छूट दी जा रही है, जबकि सभी वेरिएंट पर समान रुप से 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट
हुंडई ग्रैंड i10 निओस 30,000 रूपए तक 10,000 रूपए + 3,000 रूपए
हुंडई औरा 20,000 रूपए तक 10,000 रूपए + 3,000 रूपए
पुरानी हुंडई i20 30,000 रूपए तक 10,000 रूपए
नई हुंडई i20 10,000 रूपए 10,000 रूपए
पुरानी हुंडई i20 N-Line 50,000 रूपए
हुंडई अलकाज़ार 15,000 रूपए (केवल पेट्रोल मॉडल पर) 20,000 रूपए
हुंडई वेर्ना 20,000 रूपए 25,000 रूपए
हुंडई टक्सन डीजल 1,50,000 रूपए
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 3,00,000 रूपए

अगर आप इस महीने पुरानी आई20 की खरीददारी करते हैं तो इसके डीसीटी वेरिएंट पर 10,000 रुपए, स्पोर्ट्ज एमटी पर 25,000 रूपए है और अन्य सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपए की नकद छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। हालाँकि इस कार के किसी भी वेरिएंट पर कॉर्पोरेट छूट नहीं हैं।

वहीं i20 के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपए की नकद छूट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है, जबकि कॉर्पोरेरट छूट नहीं दी जा रही है। हालाँकि पुरानी एनलाइन पर कुल 50,000 रुपए की बचत की जा सकती है। इसी प्रकार वेर्ना सेडान की खरीद पर 25,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

आप इस महीने अल्काजार एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट को 15,000 रुपए की नकद छूट और 25,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं, हालाँकि इसके डीजल वेरिएंट पर केवल 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। इसी प्रकार हुंडई टक्सन पर 1.50 लाख रुपए औऱ कोना ईवी पर 3 लाख रुपए की नकद छूट उपलब्ध है। वहीं हुंडई क्रेटा, एक्सटर, आयोनिक 5 पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है। कंपनी अगले साल क्रेटा फेसलिफ्ट और अल्काजार फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी।